जयपुर में लुटेरों से अकेले भिड़ी महिला टीचर, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें Video

जयपुर में एक महिला टीचर ने डटकर लुटेरों का सामना किया और उनके इरादों को नाकाम कर दिया। कार में सवार महिला से पता पूछने के बहाने लुटेरों ने उसकी कीमती चेन छीनने की कोशिश की। लेकिन, महिला ने तीनों लुटेरों को भागने पर मजबूर कर दिया। देखें घटना का फुटेज-

लुटेरों ने महिला टीचर को बनाया टारगेट

मुख्य बातें
  • CCTV में कैद पूरी वारदात
  • लुटेरों ने महिला की चेन पर मारा झपट्टा
  • भागने को मजबूर हुए तीनों बदमाश

Jaipur: जयपुर में लूटेरों ने बीच सड़क पर महिला टीचर के गले की चेन छीनने की कोशिश की। हालांकि, वो इस कोशिश में नाकाम साबित हुए। घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन, घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाशों ने कार में सवार महिला के साथ छिनी- झपट्टी की। लेकिन, वो अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो सके। महिला ने हर बार उसका डटकर मुकाबला किया। आखिरकार लुटेरों को वहां से भागना पड़ा।

लुटेरों से भीड़ी महिला टीचर

दरअसल, सीसीटीवी का ये फुटेज जयपुर का है, जहां लूटेरों ने एक महिला टीचर को अपना टारगेट बनाना चाहा। महिला अपने कार में सवार थी। तभी बाइक पर तीन लुटेरे आए। उन तीनों में से एक उतरा और महिला से पता पूछने का बहाना बनाकर उसकी चेन पर झपट्टा मारा। हालांकि, महिला बहुदर निकली और लुटेरों के मंसूबे को नाकाम कर दिया।

End Of Feed