Jaipur Crime News: ससुराल वालों से बदला लाने के लिए खरीदा था पिस्तौल, खुद की ही चली गई जान

Jaipur: जयपुर में चचेरे भाई के घर आए हरियाणा के रेवाड़ी के प्रॉपर्टी कारोबारी की मिली लाश के मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक ससुराल वालों से बदला लेने की नीयत से मृतक हथियार खरीद कर लाया था। इस बीच जयपुर में आरोपी हथियार देख रहा था, तभी गोली चलने से कारोबारी की मौत हो गई।

जयपुर में चचेरे भाई की गलती से चली गोली ने भाई की जिंदगी छीन ली (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • प्रॉपर्टी व्यवसायी रेवाड़ी से चचेरे भाई के घर आया था
  • ससुराल वालों से बदला लेने की नीयत से हथियार खरीद कर लाया था
  • चचेरा भाई हथियार देख रहा था, तभी गोली चल गई


Jaipur: राजधानी जयपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बदले की नीयत से घर में लाए गए हथियार ने लाने वाले की ही जान ले ली। मामला जयपुर के श्याम नगर इलाके का है। जहां पर आरटीओ इंस्पेक्टर के घर प्रॉपर्टी व्यवसायी की डेड बॉडी पुलिस को मिली थी।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक, हथियार चेक करते समय प्रॉपर्टी कारोबारी की कनपटी में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसे लेकर श्याम नगर पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए थे। बहरहाल पुलिस जांच की सुई इस दिशा में घूम रही है कि, ये एक्सीडेंट था या फिर हत्या। हालांकि घटना के बाद कारोबारी का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक के कजिन ब्रदर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

संबंधित खबरें

महिला इंस्पेक्टर ने दी थी सूचना

संबंधित खबरें
End Of Feed