Jaipur Crime News: बदमाश बेखौफ! रिटायर्ड जज के घर में असलहे के दम पर लूटपाट, ऐसे दिया घटना को अंजाम

Jaipur Police: जयपुर में एक सेवानिवृत जज के घर बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। बदमाश रिटायर्ड जज के घर से कैश-ज्वेलरी और लैपटॉप समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

जयपुर में रिटायर्ड जज के घर बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • देसी पिस्तौल के दम पर बंधक बनाकर की लूटपाट
  • कैश-ज्वेलरी लैपटॉप लेकर हुए फरार
  • सीसीटीवी फुटेज में रेकी करते दिखे बदमाश

Jaipur News: जयपुर में रिटायर्ड जज के यहां हुई लूट ने एक बार फिर पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। बदमाश देसी पिस्तौल लेकर घर में घुस गए और पूरे परिवार को असलहे के दम पर बंधक बना लिया। इसके बाद कैश-ज्वेलरी और लैपटॉप लेकर फरार हो गए। वहीं, जांच में पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाश घर की रेकी करते दिख रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

संबंधित खबरें

बता दें कि मामला मानसरोवर इलाके में शुक्रवार शाम नौ बजे का बताया जा रहा है। एसएचओ ने बताया है कि, हथियारबंद बदमाशों ने धनवंतरी अस्पताल के पीछे रहने वाले रिटायर्ड मजिस्ट्रेट राजेश नारायण (61) और उनके बेटे को बंधक बना लिया था। अलमारी के लॉकर से कीमती गहने और कैश लूटकर फरार हो गए। मानसरोवर थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की सहायता से मौके से सबूत जुटा लिए हैं। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की एक टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच की।

संबंधित खबरें

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

संबंधित खबरें
End Of Feed