Jaipur Murder Case: गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या, आरोपी पति अरेस्ट, ये है पूरी घटना

Jaipur Murder Case: घरेलू कलह के चलते पति ने गर्भवती पत्नी की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर डाली। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतका के पेट में आठ माह का गर्भ पल रहा था। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज होने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। हत्या के पीछे की वजह आरोपी ने घरेलू विवाद होना बताई।

जयपुर में घरेलू विवाद को लेकर पति ने की गर्भवती पत्नी की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • गर्भवती पत्नी की पति ने कर डाली हत्या
  • मृतका के पेट में पल रहा था 8 माह का गर्भ
  • पुलिस ने किया हत्यारे पति को गिरफ्तार

Jaipur Murder Case: राजधानी जयपुर में एक महिला की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें नींद में सो रही पत्नी की पति ने रात्रि में गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतका के पेट में 8 माह का गर्भ पल रहा था। घटना शहर के शायना विहार इलाके के खोह नागोरियान की है। वारदात का अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी उस समय लगी जब सुबह मृतका काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने जाकर देखा तो वह अपने बेड पर मृत पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी जुटाई व मौके से कुछ साक्ष्य इकट्ठे किए।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। इधर, पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed