झगड़ें में बीच-बचाव करना पड़ा भारी, जयपुर में फल सब्जी विक्रेता की हत्या, व्यापारियों का फूटा गुस्सा

जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में एक फल सब्जी विक्रेता की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। कुछ युवकों में झगड़े के दौरान वह बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहा था। तभी उसकी हत्या हो गई। इस घटना के बाद व्यपारियों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया।

फल सब्जी विक्रेता की कार से कुचलकर हत्या

मुख्य बातें
  • फल सब्जी विक्रेता को कार से कुचला
  • झगड़ा कर रहे युवक गिरफ्तार
  • कार का ड्राइवर फरार

Jaipur News: जयपुर में एक फल सब्जी विक्रेता को विवाद के दौरान बीच बचाव करना भारी पड़ गया। इस कारण उसकी हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद व्यापारियां का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रदर्शन किया। पुलिस ने झगड़ा कर रहे युवकों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले की जांच कर रही है।

गाड़ी से कुचलकर हत्या

यह घटना झोटवाड़ा थाना क्षेत्र की है। जहां शराब की बात पर कुछ युवकों में विवाद हो गया। इस दौरान बनवारी नाम के व्यक्ति ने बीच बचाव करने की कोशिश की। इसी दौरान गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। बनवारी फल और सब्जी की दुकान चलाते थे।

व्यापारियों ने की दुकानें बंद

इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने दादी का फाटक के आसपास दुकान बंद करी दी और प्रदर्शन किया। झोटवाड़ा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने विवाद में शामिल युवकों को हिरासत में ले लिया है और कार चालक की तलाश की जा रही है।

End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed