Jaipur Orange Metro : नई मेट्रो की सवारी करेगी पिंक सिटी, 21 स्टेशनों पर रुकेगी AC ट्रेन

Jaipur New Orange Metro : राजस्थान की राजधानी जयपुर चौतरफा मेट्रो के जाल से घिरने वाली है। पिंक लाइन के बाद प्रस्तावित ऑरेंज लाइन पर 21 स्टेशन बनाए जाने का प्रावधान है। इसके लिए रूट निर्धारित कर लिया गया है। आइये जानते हैं इस मेट्रो लाइन पर क्या नई सुविधाएं मिलेगी। ये पिंक लाइन से कितना अलग है?

जयपुर ऑरेंज मेट्रो

मुख्य बातें
मुख्य बिंदु
  • जयपुर में नई मेट्रो लाइन प्रस्तावित
  • पिंक लाइन के बाद ऑरेज लाइन पर चलेंगी मेट्रो ट्रेनें
  • ऑरेज लाइन पर बनाए जाएंगे 21 स्टेश
  • सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबाबारी तक प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर जल्द शुरू होगा काम

Jaipur New Orange Metro : गुलाबी नगरी जयपुर में मेट्रो सुविधा को और मजबूत किया जा रहा है। राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार जयपुर मेट्रो के विस्तार का प्लान बना चुकी है। फेज टू के साथ नए रूट की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश में स्वायत्त शासन विभाग ने पूरे रूट के सर्वे की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की ओर से नए रूट के लिए प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं। मौजूदा समय में सिर्फ एक रूट पर मेट्रो चलती है, जिसका मार्ग मानसरोवर से रेलवे स्टेशन सिंधी कैंप, चांदपोल होते हुए बड़ी चौपड़ तक है। इसी रूट के विस्तार के साथ अन्य मार्गों की तलाश की जा रही है, ताकि इसके नेटवर्क को सुगम-सरल बनाया जा सके। तो आइये जानते हैं नए प्रोजेक्ट के तहत कहां से कहां तक नई मेट्रो चलाने का प्लान है और पुराने रूटों पर स्टेशनों की संख्या और किराये पर भी एक नजर डालेंगे।

जयपुर मेट्रो

नई मेट्रो की सवारी करेगा गुलाबी नगरी

फिलहाल, मेट्रो फेज वन मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक संचालित है, जिसको अब दोनों ओर से बढ़ाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। फेज टू के तहत सीतापुर से अंबाबाड़ी तक मेट्रो चलाया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे अंबाबाड़ी से आगे बढ़ाकर विद्याधर नगर होते हुए विश्वकर्मा रोड 14 तक किए जाने पर विचार किया जा रहा है। उधर, टोंक रोड जयपुर की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है। लिहाजा, टोंक रोड से विश्वकर्मा की ओर आने वालों को पूरे शहर के बीच होकर आवागमन करना होता है। ऐसे में शहर के इन दोनों छोर को कनेक्ट करने के लिए फेज टू का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है।

जयपुर ऑरेंज लाइन के प्रस्तावित स्टेशन (Jaipur Orange Metro Line Station List)

  1. सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र
  2. प्रताप नगर
  3. हल्दी घाटी गेट
  4. सांगानेर
  5. लक्ष्मी नगर
  6. दुर्गापुरा
  7. महावीर नगर
  8. गोपालपुरा
  9. देव नगर
  10. टोंक फाटक
  11. गांधी नगर मोड़
  12. सवाई मान सिंह स्टेडियम
  13. नारायण सिंह सर्किल
  14. सवाई मान सिंह अस्पताल
  15. अजमेरी गेट
  16. सरकारी छात्रावास
  17. सिंधी कैंप
  18. सुभाष नगर
  19. पानी पेंच
  20. अंबाबारी
End Of Feed