राजस्थान में सुलझी मर्डर मिस्ट्री: तीन साल तक बेटी की हत्या का राज छिपाए बैठा रहा बाप, लेकिन छिप न सका गुनाह

Dholpur Murder: धौलपुर की मनिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन साल पहले हुए ऑनर किलिंग मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बेटी की हत्या बदनामी के डर से की थी। उसकी बेटी का गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Dholpur Murder

पुलिस ने बेटी के कातिल पिता को किया गिरफ्तार

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • धौलपुर पुलिस ने तीन वर्ष पुराने ऑनर किलिंग मामले का किया पर्दाफाश
  • बाप ने की थी बेटी की गला दबाकर हत्या
  • 18 साल की युवती का गांव के युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग

Dholpur Murder: राजस्थान के धौलपुर जिले की मनिया थाना पुलिस ने करीब तीन साल बाद उपासना हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया है। उसके पिता ने ही बेटी की गला दबाकर हत्या की थी। पूछताछ करने पर आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। आरोपी ने बताया कि, बेटी का गांव के ही किसी लड़के से प्रेम प्रसंग था। वह दोनों एक बार घर छोड़कर भाग गए थे। हालांकि उन्हें परिवार के लोग तलाश लाए थे। लेकिन फिर भी वह उस लड़के से बात करती थी। परिवार की बदनामी हो रही थी। इसलिए उसे मारा था।

दरअसल, 2 अक्टूबर 2019 को गांव बगचौली खार की नदी के पास 18 वर्षीय एक युवती का शव मिला था। शव की गर्दन में चुन्नी से फंदा लगा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवती की हत्या गला दबाकर करने की बात सामने आई थी।

आरोपी ने बेटी की गुमशुदगी नहीं कराई थी दर्ज

पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि, मनिया पुलिस थाने में 26/19 मर्ग तीन साल से पेंडिंग पड़ी हुई थी। उन्होंने मामला हत्या का प्रतीत होने पर मनिया थाना प्रभारी को हत्या का अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए निर्देश दिया। सीओ ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि, कौलारी थाना इलाके के गांव खड़गपुर के रहने वाले विरोगी की 18 साल की बेटी उपासना उर्फ ममता गायब है। उसने अपनी बेटी की गायब होने की जानकारी पुलिस में दर्ज नहीं कराई थी। इसी बीच आरोपी विरोगी को यह पता चल गया कि, तीन साल पुराने मामले की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने जब विरोगी को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह घर से फरार हो गया। उसके फरार होने पर बेटी की हत्या की शक की सुई पूरी तरह से पिता पर चली गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विरोगी को उत्तर प्रदेश से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी पिता ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है।

हत्या के बाद शव नदी के किनारे फेंककर पहुंचा गांव

सीओ दीपक खंडेलवाल के अनुसार, तीन साल पहले युवती उपासना उर्फ मामता गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई थी। युवती को कुछ दिन बाद परिजन ढूंढ लाए थे। इसके बाद विरोगी बेटी को बदनामी के डर से अपने साले के घर ग्वालियर छोड़ आया था। लेकिन युवती यहां भी वह उस लड़के से छिपकर फोन पर बात करती थी। उपासना के मामा ने यह जानकारी विरोगी को दे दी। विरोगी बेटी को ग्वालियर से वापस घर लाने के बहाने साथ ले आया। मनिया रेलवे स्टेशन से उपासना को ऑटो में लेकर हार बगचोली खार नदी के पास पहुंचा। यहां बातों-बातों में पीछे से उपासना का चुन्नी से गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पिता शव को नदी के पास फेंककर वापस गांव पहुंच गया। गांव में आरोपी पिता ने बेटी की ग्वालियर में शादी करने की अफवाह फैला दी, ताकि किसी को शक न हो। उपासना की हत्या की बात पूरे परिवार को पता थी। सीओ ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि, कहीं कोई और परिजन तो इस हत्याकांड में शामिल नहीं था

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited