Jaipur Crime: लाखों की डकैती करने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, कैश हथियार बरामद

Jaipur Crime: जयपुर में एक लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डकैती करने वाले सात बदमाशों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों एक फैक्ट्री के अकाउंटेंट से सात लाख की लूट हुई थी। आरोपियों ने पूरी प्लानिंग से शख्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट के 2 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं।

डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

मुख्य बातें
  • डकैती में शामिल दो बदमाशों की अब भी पुलिस तो तलाश
  • आरोपियों के पास से लूट के दो लाख रुपए भी बरामद
  • सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को मिली सफलता


Jaipur News: राजधानी जयपुर में 7 लाख की डकैती करने के मामले में विश्वकर्मा थाना पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रिमांड पर लेने के बाद आरोपियों से लूटे गए 2 लाख रुपए, खरीदे मोबाइल व जिम प्रोटीन और वारदात में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है। डकैती में शामिल फरार दो बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जगह-जगह दबिश दे रही है। बदमाशों ने प्लानिंग के तहत रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था।

बता दें कि, डीसीपी (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया है कि, डकैती करने के मामले में आरोपी राजपाल सिंह निवासी मण्डेला झुंझुनूं हाल पिथमपुर धार एमपी, बनवारी बांगडी निवासी सदर बूंद हाल भोपजी की ढाणी हरमाड़ा, राजेश निवासी जयराम नगर हरमाड़ा, भवानी सिंह निवासी गौतम नगर बेनाड रोड हरमाड़ा और शुभम निवासी खण्डेला सीकर हाल तिरुपति विहार लोहामंडी रोड हरमाड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांचों बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया था।

मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाईएसएचओ रमेश सैनी ने आरोपियों से पूछताछ कर उनके रुम से लूट के 2 लाख रुपए, खरीदे गए 90 हजार के दो मोबाइल फोन और जिम प्रोटीन पाउडर बरामद कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पिस्टल-कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। डकैती के मामले में दो बदमाश अभी भी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें उनके छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। डकैती डालकर भागे बदमाशों ने पुलिस को बहकाने के लिए 650 किलोमीटर दूर जाकर मोबाइल बदल लिया था। पीछा करते हुए पुलिस की टीम वहां भी जा पहुंची थी। जिसकी भनक लगने पर बदमाशों ने वापस जयपुर की ओर रुख कर लिया था। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।

End Of Feed