Rajasthan News: दुबई से जयपुर पहुंचे व्यक्ति के बैग में मिला 2.20 Kg सोना, हवाईअड्डे से गिरफ्तार

Jaipur News in Hindi:दुबई से आया व्यक्ति जैसे ही वह हवाईअड्डे से बाहर आया, एक पुलिस दल ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने पर उन्हें 2.20 किलोग्राम सोना मिला। यह जांच का विषय है कि वह हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग की जांच से कैसे बच गया?

Jaipur airport

Jaipur airport

तस्वीर साभार : भाषा

Jaipur News: दुबई से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे एक विमान से उतरे एक यात्री को कथित रूप से 1.40 करोड़ रुपये मूल्य के 2.20 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के चुरू जिले के राजगढ़ कस्बे का रहने वाला अनिल कुमार मेघवाल बृहस्पतिवार को हवाईअड्डे पर उतरा। वह अपने सामान में सोना ले जा रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया, दुबई से आया व्यक्ति जैसे ही वह हवाईअड्डे से बाहर आया, एक पुलिस दल ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने पर उन्हें 2.20 किलोग्राम सोना मिला। अपर आयुक्त कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया, यह जांच का विषय है कि वह हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग की जांच से कैसे बच गया? हमने उसकी गिरफ्तारी के बारे में सीमा शुल्क विभाग को सूचित कर दिया है। हमने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत सोना जब्त किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम हवाईअड्डे के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी और मामले की आगे की जांच करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited