Jaipur IRCTC News: गुड न्यूज! जयपुर से अब 5 ज्योतिर्लिंगों की शुरू होगी यात्रा, जानिए यात्रा का पूरा शेड्यूल

Jaipur Railway News: जयपुर के लोगों को रेलवे ने एक तोहफा दिया है। जयपुर से चार फरवरी को पांच ज्योतिर्लिंगों की यात्रा शुरू होने जा रही है। आईआरसीटीसी की ओर से यह यात्रा ट्रेन के माध्यम से कराई जाएगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन अजमेर, उदयपुर और भीलवाड़ा होते हुए जाएगी।

आईआरसीटीसी की ओर से जयपुर से पांच ज्योतिर्लिंगों के लिए चार फरवरी से शुरू होगी यात्रा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • अजमेर, उदयपुर होते हुए जाएगी ये ट्रेन
  • भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत शुरू होगी यात्रा
  • आईआरसीटीसी के वेबसाइट के जरिए करवा सकते हैं बुकिंग


Jaipur News: रेलवे ने राजस्थान के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने राजस्थान के श्रद्धालुओं की भारी मांग को देखते हुए इस बार 5 ज्योतिर्लिगों की यात्रा कराने की योजना तैयार कर ली है। इससे पहले राजस्थान के श्रद्धालुओं को इसके लिए राजधानी दिल्ली जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। लेकिन इस बार ट्रेन जयपुर से ही चलेगी और राजस्थान के कई प्रमुख स्टेशनों से श्रद्धालुओं को लेती हुई 5 ज्योतिर्लिंगों तक जाएगी। अगर आप भी इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम हो सकती है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, आईआरसीटीसी के सयुंक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार, रेलवे लंबे समय बाद राजस्थान के श्रद्धालुओं की मांग को पूरी करने जा रहा है। जयपुर से 5 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा शुरू होने जा रही है। इस यात्रा की बुकिंग शुरू भी हो चुकी है। ये स्पेशल ट्रेन जयपुर से चलेगी और उसके बाद अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया और उदयपुर से श्रद्धालुओं को लेती हुई सबसे पहले नासिक जाएगी। वहां त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवा दिए जाएंगे। यह यात्रा 4 फरवरी से शुरू होने वाली है। दर्शन के लिए 5 ज्योतिर्लिंगों में त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर और सोमनाथ मंदिर को शामिल किया गया है।

संबंधित खबरें

इतने पैसे होंगे खर्च

मिली जानकारी के अनुसार, यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत करवाई जा रही है। इस ट्रेन में दो तरह के टिकट की व्यवस्था की गई है। पहली कैटेगरी का मूल्य 21390 रुपये तय किया गया है। जबकि सुपीरियर कैटेगरी का मूल्य 24,230 रुपये निर्धारित किया गया है। बता दें कि, कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन और मंदिर दर्शन की सुविधा भी रेलवे की ओर से दी जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed