Jaipur Crime: 108 साल की बुजुर्ग महिला के पैर काटने वाला आरोपी पकड़ा गया, पीड़िता की हो गई मौत
Jaipur Police Action: जयपुर में निर्मम तरीके से बुजुर्ग महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला का पुराना किराएदार ही आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी के पास से कड़े बरामद कर लिए हैं। पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जयपुर में चांदी के कड़े के लिए बुजुर्ग महिला का पैर काटने वाला आरोपी गिरफ्तार। (सांकेतिक फोटो)
मुख्य बातें
- जयपुर के गलता गेट थाने का था मामला
- बुजुर्ग महिला के मकान का पुराना किराएदार ही निकला आरोपी
- पीड़ित महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
Jaipur News: देश के सबसे रेयर क्राइम का पर्दाफाश जयपुर पुलिस ने कर दिया है। जयपुर पुलिस ने गलता गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली 108 साल की बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच महिला ने मंगलवार की सुबह में एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस खौफनाक क्राइम को एक ही शख्स ने अंजाम दिया है।
बता दें कि जिस आरोपी ने इस वारदात अंजाम दिया है, वह बुजुर्ग महिला का पुराना किराएदार बताया जा रहा है। विवाद होने के बाद कुछ दिन पहले उससे घर खाली करा लिया गया था। जयपुर शहर नॉर्थ के डीसीपी परिस देशमुख और एसएचओ गलता गेट मुकेश खराड़िया ने इस प्रकरण का खुलासा कर दिया है। देश में अपने तरह का यह पहला रेयर केस है जिसमें इतनी बुजुर्ग महिला के साथ इस तरह की जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया।
इस तरह आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम
गलता गेट पुलिस ने बताया है कि दो दिन पहले रविवार सुबह करीब पांच बजे के आसपास यह वारदात हुई थी। गलता गेट इलाके में रहने वाली 108 साल की जमुना देवी के दोनों पैर काट दिए गए। चलने फिरने में पूरी तरह अक्षम जमुना देवी की बेटी गोविंदी उन्हें घर के आंगन में ही चारपाई पर बिठाकर मंदिर दर्शन के लिए गई थी। गोविंदी की बेटी ममता पास ही रूम में सो रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनका पुराना किराएदार प्रकाश प्रजापत वहां आया था। उसने जमुना देवी से मारपीट करनी शुरू कर दी। बाथरूम तक घसीटकर ले गया और उसके बाद पैर काट डाले। पैर काटने के बाद कड़े निकाल लिए। उसके बाद कानों से कुंडल और नाक से नथ भी जबरिया तोड़कर लेता गया।
हत्या का केस दर्ज
जानकारी के लिए बता दें कि दर्द से कराहती हुई जमुना देवी वहीं बेहोश हो गई। बाद में मंदिर से बेटी आई तो कटे पैर और जमुना देवी दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची। आज मंगलवार को एसएमएस अस्पताल में जमुना देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर पुलिस ने प्रकाश प्रजापत को भी मंगलवार को अरेस्ट कर लिया। उसके खिलाफ अब हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी प्रकाश प्रजापत के द्वारा लूटे गए चांदी के दोनों कड़ों और गले के एक लॉकेट को भी उसके पास से बरामद कर लिया है। पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि आरोपी प्रकाश ने कर्ज चुकाने के लिए वारदात को अंजाम दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited