न्यू ईयर इफेक्ट: जयपुर से चलने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग, जम्मू के लिए बुकिंग बंद

Jaipur News: अगर आप न्यू ईयर पर विंटर वैकेशन बिताने के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले फ्लाइट्स व ट्रेनों के शेड्यूल के बारे में जानकारी कर लें। इस समय पैसेंजर्स का लोड बढ़ने के कारण फ्लाइट्स और ट्रेनें फुल चल रही हैं। सर्दियों की छुट्टियां स्टार्ट होने के चलते जयपुर से बाहर जाने वाले लोगों की हर रूट पर भीड़ बढ़ गई है।

नए साल पर जयपुर से निकलने वाली ट्रेनें फुल, फ्लाइट्स का किराया बढ़ा (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • फ्लाइट्स का टेरिफ 20 हजार तक पहुंचा
  • रेलवे ने की कई ट्रेनों की बुकिंग बंद
  • कई मार्गों पर रेलवे चलाएगा एक्स्ट्रा ट्रेनें

Jaipur New Year Travel: राजधानी जयपुर के लोगों के लिए ये खबर बेहद अहम है। अगर आप न्यू ईयर पर विंटर वैकेशन बिताने के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले फ्लाइट्स व ट्रेनों के शेड्यूल के बारे में जानकारी ले लें। इस समय पैसेंजर्स का लोड बढ़ने के कारण फ्लाइट्स और ट्रेनें फुल चल रही हैं। 25 दिसंबर से स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां स्टार्ट होने के चलते जयपुर से बाहर जाने वाले लोगों की हर रूट पर भीड़ बढ़ गई है। इसमें सबसे ज्यादा यात्री भार मुबंई, जैसलमेर, गोवा, पुणे व उदयपुर मार्ग पर है।

बता दें कि, जयपुर से जैसलमेर जाने वाली फ्लाइट का किराया 3 गुना से भी अधिक बढ़ गया है। वहीं मुबंई व गोवा के रेट भी ज्यादा हो गए है। हालांकि जयपुर से मुंबई के लिए रोजाना 12 उड़ानें होने के बावजूद टेरिफ 20 हजार रुपए से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं पुणे और चंडीगढ़ के लिए भी जयपुर से रोजाना 2-2 उड़ाने हैं। इसके अलावा गोवा व जैसलमेर के लिए भी 1-1 फ्लाइट है। रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक जयपुर से हर तरफ निकलने वाली ट्रेनों की हालत तो और भी खसता है। महज कुछ ही ट्रेनों में पैसेंजर्स के लिए के लिए सीटें उपलब्ध है।

जयपुर से फ्लाइट्स का टेरिफमौजूदा समय में जयपुर से कई शहरों की ओर जाने वाली उड़ानों के किराए में 31 दिसंबर तक बढ़ोतरी होने के बाद गोवा के लिए फ्लाइट में किराया 21 हजार 806 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं मुंबई के लिए 14 हजार से 20 हजार तक पहुंच गया है। इधर, पुणे के लिए 17 हजार से भी अधिक किराया हो गया हैं। जबकि चेन्नई के लिए 16 हजार 949 रुपए। वहीं उदयपुर के लिए 15 हजार 664, जैसलमेर के लिए 11 हजार 804, चंडीगढ़ के लिए 11 हजार 726 व देहरादून के लिए 9 हजार 941 रुपए तक वसूले जा रहे हैं।

End Of Feed