जयपुर: काम की खबर! अब राजस्थान रोडवेज हुई डिजिटल, पैसेंजर बसों में कर सकेंगे भुगतान, मिलेगी ये सुविधा

Jaipur: राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में क्यूआर कोड जनरेट किया गया है। रोडवेज की बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स कोड स्कैन कर अपने गंतव्य तक के किराए का इसके जरिए भुगतान कर सकेंगे। विभाग का दावा घाटे से जूझ रही रोडवेज बसों में आने वाले समय में रेवेन्यू बढ़ने के आसार हैं। वहीं बसों में होने वाली कैश चोरी के मामलों में कमी आने लगी है।

राजस्थान रोडवेज हुई डिजिटल, यात्री बसों में कर सकेंगे भुगतान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • रोडवेज विभाग ने शुरू की क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा
  • अब बसों में सफर के दौरान यात्री कर सकेंगे डिजिटल भुगतान
  • महकमे का दावा बसों में होने वाली कैश चोरी के मामलों में कमी आई

Jaipur: राजस्थान के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है, अगर आपकी जेब में पैसे नहीं है और रोडवेज में सफर करना है तो चिंता की कोई बात नहीं। अब आप रोडवेज बस में किराए का डिजिटल पेमेंट भी कर सकते हैं। बता दें कि, प्रदेश का रोडवेज विभाग अब डिजिटल होने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में क्यूआर कोड जनरेट किया गया है।

संबंधित खबरें

रोडवेज की बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स कोड स्कैन कर अपने गंतव्य तक के किराए का इसके जरिए भुगतान कर सकेंगे। हालांकि रोडवेज में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा पहले से ही है। मगर अब इसका डिजिटलाइजेशन होने से लोगों को बसों में सफर करने में आसानी होगी। महकमे के अधिकारियों के मुताबिक, रोडवेज बसों में सफर करने में लोगों को अब टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारों में लगने से मुक्ति मिलेगी, वहीं बसों में कैश चोरी होने का खतरा भी नहीं रहेगा।

संबंधित खबरें

ऐसे कर सकेंगे डिजिटल भुगतानरोडवेज विभाग ने सभी बसों में कंडक्टरों को क्यूआर कोड स्कैन मशीन दी है। इस मशीन का दोहरा फायदा है, इससे टिकट भी बनती है तो इसमें क्यूआर कोड को स्कैन करके डिजिटल भुगतान की सुविधा भी है। डिजिटल भुगतान की इस सुविधा को शहरी इलाकों के लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि रूरल इलाकों के लोग अभी तक नकदी से ही टिकट खरीद रहे हैं। रोडवेज महकमे के प्रबंधक निदेशक नथमल डिडेल के मुताबिक, बसों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा को लागू किए हुए 4 माह से अधिक हो गए। मगर अब इस सुविधा का लाभ लोग लेने लगे हैं। जिसमें स्टूडेंट्स व जाॅब करने वाले पैसेंजर्स इस सुविधा से बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। एमडी डिडेल के मुताबिक, घाटे से जूझ रही रोडवेज बसों में आने वाले समय में रेवेन्यू बढ़ने के आसार हैं। वहीं बसों में होने वाली कैश चोरी के मामलों में कमी आने लगी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed