Jaipur Crime: पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गला काटकर उतारा मौत के घाट, इस हालत में मिला शव

Jaipur Police: जयपुर में एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या के बाद शव को पेट्रोल पंप के बाथरूम में बंद कर दिया गया था। अन्य कर्मचारी जब बाथरूम गए तो शव देखकर सन्न रह गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

जयपुर में पेट्रोल पंप के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र का मामला
  • हत्या करने के बाद कर्मचारी के शव को बाथरूम में किया बंद
  • पुलिस खंगाल रही पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज

Jaipur News: राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवक की निर्मम तरीके से हत्या की गई। बदमाशों ने हत्या करने के बाद शव को पेट्रोल पंप के बाथरूम में ही बंद कर दिया था। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बाथरूम गए दूसरे पेट्रोल पंप कर्मचारी ने जब देखा कि, काफी समय से बाथरूम का गेट नहीं खुल रहा तो उसने अन्य कर्मचारी साथियों को मौके पर बुलाकर गेट खोला। गेट तोड़ने के बाद अंदर देखा तो वहां पर साथी कर्मचारी का लहूलुहान अवस्था में शव पड़ा हुआ था। इसके बाद पेट्रोल पंप स्टाफ ने करधनी थाना पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।

संबंधित खबरें

बता दें कि पुलिस ने मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार, हत्या के मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

संबंधित खबरें

धारदार हथियार से रेता गया गलाबता दें कि, सूचना मिलने पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को पुलिस ने मौके पर बुलाया। मृतक के गले पर धारदार हथियार से काटने का निशान मिले हैं। अत्यधिक खून बह जाने से युवक की मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं घटना के दौरान जिन लोगों का मूवमेंट पेट्रोल पंप के आसपास हुआ था उन लोगों की पहचान करने का पुलिस प्रयास कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed