Jaipur: राजस्थान में अब बदमाशों की अंगुली और पंजा ही बनेगा उनका काल, तैयार हो रही डिजिटल कुंडली
Jaipur News: राजस्थान पुलिस ने नफीस योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत जयपुर के नॉर्थ और वेस्ट जिलों से हुई है। यहां के थानों में सितंबर माह से गिरफ्तार अपराधियों के डिजिटल डेटा को तैयार करने के लिए खास मशीन लगाई गई है। डाटा बेस तैयार होने के बाद डेढ़ मिनट में अपराधी के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी मिल जाएगी।
राजस्थान पुलिस बना रही क्रिमिनल्स की डिजिटल रिकॉर्ड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- नफीस योजना के तहत तैयार किया जा रहा अपराधियों का डिजिटल डाटा
- डिजिटल स्कैनर मशीनों द्वारा गिरफ्तार अपराधियों का थानों में बन रहा रिकॉर्ड
- डेटा बेस की मदद से महज डेढ़ मिनट में पता चल जाएगा क्रिमिनल रिकॉर्ड
जयपुर पुलिस के अनुसार, नॉर्थ और वेस्ट जिलों में अपराधियों के डिजिटल डेटा को तैयार करने के लिए खास मशीन लगाई गई है। जिससे गिरफ्त में मौजूद क्रिमिनल का रिकॉर्ड और फ्रिंगर प्रिंट का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी अपराधियों का डेटा बेस तैयार हो जाने के बाद महज डेढ़ मिनट में किसी भी बदमाश के क्रिमिनल रिकॉर्ड्स का पता लगाया जा सकेगा।
अपराधियों को ऐसे पकड़ने में मिलेगी मदद
नॉर्थ डीसीपी परिस देशमुख ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की तरफ अभी कुछ डीसीपी ऑफिस और थानों को डिजिटल स्कैनर मशीनें व टेक्निकल इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध करवाए जा रहे है। इनकी मदद से गिरफ्तार होकर पुलिस थानों में आने वाले बदमाशों के फिंगर प्रिंट, उनकी फोटो और अन्य अपराधिक जानकारियों को हासिल करके उसका डेटा बेस तैयार किया जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि, स्कैनर मशीन से अपराधी की प्रत्येक अंगुली को स्कैन किया जाता है। साथ ही हथेली को भी स्कैन किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया महज 10 मिनट में पूरी हो जाती है। इस डेटा बेस की मदद से अब किसी भी अपराधिक वारदात के बाद घटनास्थल पर मिलने वाले फिंगर प्रिंट के साथ मैच कर आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि, वारदात में किस बदमाश का हाथ है। इसके बाद एक क्लिक में बदमाश की पूरी अपराधिक कुंडली पुलिस के सामने आ सकेगी। इससे संगठित अपराध को रोकने में भी मदद मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited