Jaipur: राजस्थान में अब बदमाशों की अंगुली और पंजा ही बनेगा उनका काल, तैयार हो रही डिजिटल कुंडली

Jaipur News: राजस्‍थान पुलिस ने नफीस योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत जयपुर के नॉर्थ और वेस्ट जिलों से हुई है। यहां के थानों में सितंबर माह से गिरफ्तार अपराधियों के डिजिटल डेटा को तैयार करने के लिए खास मशीन लगाई गई है। डाटा बेस तैयार होने के बाद डेढ़ मिनट में अपराधी के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी मिल जाएगी।

राजस्‍थान पुलिस बना रही क्रिमिनल्स की डिजिटल रिकॉर्ड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नफीस योजना के तहत तैयार किया जा रहा अपराधियों का डिजिटल डाटा
  • डिजिटल स्कैनर मशीनों द्वारा गिरफ्तार अपराधियों का थानों में बन रहा रिकॉर्ड
  • डेटा बेस की मदद से महज डेढ़ मिनट में पता चल जाएगा क्रिमिनल रिकॉर्ड

Jaipur News: राजस्थान में अब अपराध के बाद पुलिस से बचना बदमाशों के लिए मुश्किल होगा। बदमाशों और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए राजस्‍थान पुलिस इनका डिजिटल डेटा बेस तैयार करने में जुटी है। यह पूरी कार्रवाई केंद्र की नफीस योजना के तहत किया जा रहा है। योजना के तहत पुलिस क्रिमिनल्स के पंजे और अंगुली के प्रिंट का डिजिटल रिकॉर्ड बना रही है। अभी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में नॉर्थ और वेस्ट जिलों की पुलिस सितंबर महीने से अब तक गिरफ्तार हुए क्रिमिनल्स के सभी रिकॉर्ड का डिजिटल डेटा बेस तैयार कर रही है।

संबंधित खबरें

जयपुर पुलिस के अनुसार, नॉर्थ और वेस्ट जिलों में अपराधियों के डिजिटल डेटा को तैयार करने के लिए खास मशीन लगाई गई है। जिससे गिरफ्त में मौजूद क्रिमिनल का रिकॉर्ड और फ्रिंगर प्रिंट का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी अपराधियों का डेटा बेस तैयार हो जाने के बाद महज डेढ़ मिनट में किसी भी बदमाश के क्रिमिनल रिकॉर्ड्स का पता लगाया जा सकेगा।

संबंधित खबरें

अपराधियों को ऐसे पकड़ने में मिलेगी मदद

संबंधित खबरें
End Of Feed