Jaipur: राजस्थान में वाहन खरीदने के लिए अब जेब करनी पड़ेगी और भी ढीली, सरकार ला रही नया सड़क सुरक्षा सेस

Jaipur: राजस्थान के लोगों को जल्‍द ही वाहन खरीदने के लिए अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। क्‍योंकि राज्‍य सरकार नए वाहन की खरीद पर सड़क सुरक्षा सेस लगाने जा रही है। इस सेस का उपयोग सड़क हादसों को रोकने के विभिन्‍न उपायों में खर्च किया जाएगा। इस सेस को लागू करने के लिए राज्‍य सरकार आगामी विधानसभा सत्र में बिल पेश करेगी।

सड़क हादसा रोकने के लिए राजस्‍थान में आ रहा नया सेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आगामी विधानसभा सत्र में राज्‍य सरकार पेश करेगी बिल
  • सड़क सुरक्षा सेस का पूरा पैसा सड़क हादसे रोकने में होगा खर्च
  • बिल का ड्राफ्ट पहले ही तैयार, अब दिया जा रहा इसे अंतिम रूप

Jaipur: राजस्थान के लोगों को जल्‍द ही वाहन खरीदने के लिए दूसरे राज्‍यों की अपेक्षा में अब ज्‍यादा ढीली करनी पड़ सकती है, क्‍योंकि राज्‍य सरकार नए वाहन की खरीद पर सड़क सुरक्षा सेस लगाने जा रही है। इस सेस से जमा होने वाला पूरा पैसा राज्‍य के अंदर सड़क हादसों को रोकने के विभिन्‍न उपायों में खर्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, इस सेस को लागू करने के लिए राज्‍य सरकार बाकायदा एक बिल लाने के साथ एक निधि तैयारी करने में जुटी है। इस बिल को आगामी विधानसभा सत्र में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। यह सेस कितने फीसदी होगा, इसकी जानकारी बिल पेश करते हुए दी जाएगी।

संबंधित खबरें

राज्‍य परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि, इस सड़क सुरक्षा सेस के अलावा सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन करने पर चालान राशि से एकत्रित होने वाले धन का भी 25 फीसदी पैसा अब सड़क सुरक्षा निधि में दिया जाएगा। इस निधि का निर्माण सड़क सुरक्षा एक्ट के तहत किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इस बिल का प्रारंभिक ड्राफ्ट अक्‍टूबर माह में ही तैयार करने के साथ इस पर आमजन के सुझाव भी लिए जा चुके हैं। अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस निधि की सबसे खास बात यह होगी कि, यह निधि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के साथ कभी भी लैप्स नहीं होगी।

संबंधित खबरें

बीते साल का जुर्माना भी होगा इस निधि का हिस्सा

संबंधित खबरें
End Of Feed