स्टूडेंट से अपराधी बनने की कहानी उसी की जुबानी, यूट्यूब से सीखा चेन स्नेचिंग का तरीका

Jaipur Police Action: जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। आरोपी बदमाश चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। बदमाशों ने कर्ज चुकाने के लिए यू-ट्यूब से चेन स्नेचिंग करना सीखा था।

यूट्यूब के जरिए चेन स्नैचिंग की वारदात

मुख्य बातें
  • लूडो गेम में हार गए हजारों रुपए, कर्ज चुकाने के लिए शुरू की चेन स्नेचिंग
  • यू-ट्यूब से सीखा चेन स्नेचिंग का तरीका
  • आरोपियों के पास से देशी कट्टा बरामद

Jaipur News: जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो शातिर बदमाशों को पुलिस को पकड़ा है। बता दें कि मोबाइल पर गेम खेलना अब मनोरंजन से काफी आगे निकल चुका है। पैसे कमाने के चक्कर में इसकी लत युवाओं को अपराध की ओर धकेल कर ले जा रही है। ऐसा ही ताजा प्रकरण जयपुर में सामने आया है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस की पूछताछ के अनुसार दौसा के सरकारी कॉलेज में बीए फाइनल ईयर के छात्र लूडो गेम में करीब 50-50 हजार रुपए हार गए थे। जिन्हें एक परिचित से उधार लेकर उन्होंने चुकता कर दिया। अब परिचित को पैसे चुकाने के लिए यू-ट्यूब पर तरीका ढूंढने लगे।बता दें कि आरोपियों ने पैसे कमाने का आसान तरीका सर्च किया, जिसमें चेन स्नेचिंग सबसे सरल लगा। ऐसे में दोनों ने चेन स्नेचिंग करने का प्लान तैयार किया। इसके बाद हथियार लेकर बाइक से दोनों जयुपर पहुंच गए। जहां पहली बार में ही दोनों पकड़ लिए गए। इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

संबंधित खबरें

आरोपियों में से एक पुलिसकर्मी का बेटा

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले बाइक की नंबर प्लेट हटा दी, फिर वारदात को करने का प्रयास किया। थानाधिकारी धर्मराज चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भीम सिंह मीना (20) पुत्र प्यारेलाल नांदरी निवासी दौसा व विकास मीना (22) पुत्र सीताराम मीना कोतवाली दौसा के निवासी हैं। भीम सिंह के पिता प्यारेलाल दौसा कोतवाली में ही हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। दोनों एक परिचित से दौसा से बाइक और देशी कट्टा साथ लेकर जयपुर आए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed