Jaipur: अच्छी खबर! अब खाटू श्याम के दीदार कर सकेंगे भक्त, 85 दिन से बंद मंदिर के पट खुलेंगे, ये है प्रशासन की तैयारी
Jaipur: श्याम भक्तों के लिए 85 दिन के लंबे इंतजार के बाद आज से यानी कि, सोमवार शाम को मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे। बता दें कि, आगामी 22 फरवरी से बाबा खाटू श्याम का वार्षिक लक्खी मेला शुरू होगा, जो 4 मार्च को संपन्न होगा। मेले से पहले ही सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करने शुरू कर दिए गए हैं। श्याम नगरी में बीते दो माह में विकास के खासा काम हुए हैं।
राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में 85 दिनों के बाद भक्तों के दर्शनों का राह सुगम (सांकेतिक तस्वीर)
- 85 दिनों के लंबे इंतजार के बाद बाबा श्याम मंदिर के पट खुलेंगे
- खाटू नगरी में लाखों श्रद्धालु आते हैं बाबा श्याम के दर्शन करने
- सीकर प्रशासन ने व्यवस्थाओं को लेकर कई बदलाव किए हैं
Jaipur: देश भर में करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र राजस्थान के सीकर जनपद में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में बाबा के दीदार की राह सुगम होने जा रही है। बाबा के दर पर शीश नवाने की आस लिए श्याम भक्तों के लिए 85 दिन के लंबे इंतजार के बाद आज से यानी कि, सोमवार शाम को मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे। बता दें कि, आगामी 22 फरवरी से बाबा खाटू श्याम का वार्षिक लक्खी मेला शुरू होगा, जो 4 मार्च को संपन्न होगा।
जिसके चलते अभी से मेले तक रोज लाखों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दर पर शीश नवाएंगे। गौरतलब है कि, मंदिर के पट बीते वर्ष के 13 नवंबर से बंद है। सीकर जिला प्रशासन की ओर से मंदिर के एक्सटेंशन को लेकर मंदिर को श्रद्धालुओं की सहूलियत को लेकर कुछ समय के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था। बता दें कि, श्याम नगरी में बीते दो माह में विकास के खासा काम हुए हैं।
इस बार ये किए गए हैं बदलावजिला प्रशासन की ओर से खासी मात्था पच्ची के बाद श्याम नगरी में इस बार 75 फीट के मेला मैदान में बनाए गए जिगजैग को 14 लंबी लाइन में बदला गया है, इससे पहले यहां महज 4 लाइनें ही थीं। इसके अलावा पूरे मेला मैदान को टीनशेड से ढका गया है। अब समझा जा रहा है कि, लाइनों को बढ़ाने से श्रद्धालुओं को बाबा के दीदार करने के लिए आसानी रहेगी। श्रद्धालुओं के मंदिर में बाबा के दर्शन करने के बाद वापसी के लिए कानपुर वालों की धर्मशाला के बीच से 40 फीट चौड़ा नया रास्ता बनाया गया है। इधर, कस्बे में कई सार्वजनिक रास्तों की चौड़ाई भी बढ़ाई गई है। जिसकी वजह है क्राउड का प्रेशर ना बनें। 75 फीट कस्बे में कई रोडों पर बिजली के तारों को भी भूमिगत किया गया है। गौरतलब है कि, बीते वर्ष 8 अगस्त को खाटू में लगे मासिक मेले में भगदड़ के कारण 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
सुरक्षा के लिए तैनात किए इतने जवानसीकर जिला प्रशासन की ओर से 22 फरवरी से आरंभ होने वाले लक्खी मेले से पहले ही सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करने शुरू कर दिए गए हैं। इस बार मेले में ड्यूटी के लिए करीब 1100 आरएसी व पुलिस के जवानों समेत सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। इनकी ड्यूटी शुरू कर दी गई है। वहीं मंदिर खुलने के बाद क्राउड बढ़ने के हिसाब से जवानों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। गौरतलब है कि, मेले के दौरान करीब 3 से 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं। मगर इस बार जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या में इजाफा किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited