जयपुर: सिटी पार्क में अब प्री-वेडिंग शूट करना पड़ेगा महंगा, चुकाने होंगे इतने दाम, जानिए कितने
Jaipur: गुलाबी नगरी के मानसरोवर इलाके में विश्व स्तरीय थीम पर बनें सिटी पार्क में आने वाले लोगों से 9 मार्च से हाउसिंग बोर्ड 20 रुपए प्रवेश शुल्क वसूलेगा। वहीं प्री-वेड शूट सहित सीरियलों व फिल्मों की शूटिंग के लिए 50 हजार रोजाना के लगेंगे। पार्क में नियमित आने वाले लोगों का 999 में वार्षिक पास भी बनाया जाएगा। जबकि 12 साल तक के बच्चों का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा।
जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में 9 मार्च से लगेगी एंट्री फीस (सांकेतिक तस्वीर)
- पार्क में रोजाना आने वालों के लिए 999 में वार्षिक पास बनेगा
- सीरियल व फिल्मों की शूटिंग के लिए 50 हजार रोज चुकाने होंगे
- प्री-वेड शूट के लिए प्रतिदिन देने होंगे 10 हजार रुपए
Jaipur: राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित बने सिटी पार्क में अब वाॅक के लिए प्रवेश शुल्क चुकाना होगा। बता दें कि, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से इसके लिए 20 रुपए का चार्ज निर्धारित किया गया है और ये चार्ज 9 मार्च को लागू होगा। हालांकि इसमें राहत वाली बात ये है कि, प्रातः काल में यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए प्रवेश 9 बजे तक फ्री रहेगा।
अब तक यहां पर सीरियलों, फिल्मों व प्री-वेड शूट करने वालों को भी अब चार्ज देना होगा। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा के मुताबिक, सिटी पार्क में रोजाना करीब 25 से 30 हजार लोग आते हैं। पार्क की खूबसूरती बरकरार रहे व इसका आकर्षण विश्व स्तर का हो इसके लिए देखभाल जरूरी है। यही वजह है कि, अब 9 मार्च से पार्क में आने वाले हर व्यक्ति से चार्ज वसूला जाएगा।
संबंधित खबरें
वार्षिक पास की रहेगी ये फीस आयुक्त पवन अरोड़ा के मुताबिक, पार्क में भोर में घूमने आने वाले लोगों के लिए 6 से 9 बजे प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस समयावधि के बाद आने वाले को निर्धारित प्रवेश शुल्क देना होगा। नए नियमों के तहत 12 वर्ष तक के बच्चों के प्रवेश पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। आयुक्त के मुताबिक, पार्क में प्रतिदिन आने वाले लोगों का एनुअल पास भी बनाया जाएगा। जिसका शुल्क 999 रुपए रखा गया है। इसके अलावा अब पार्क में पार्किंग शुल्क भी वसूला जाएगा। जिसमें अधिकतम 3 घंटे के लिए दुपहिया वाहनों के लिए 20 और फोर व्हीलर्स के लिए 50 रुपए की राशि निर्धारित की गई है।
शूटिंग के लिए चुकाने होंगे इतने दामगुलाबी नगरी के मानसरोवर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बना ये पार्क प्री-वेडिंग शूट समेत सीरियलों व शाॅर्ट फिल्मों की शूटिंग के लिए लोगों की पहली पसंद है। यहां ऐसे लोग बड़ी संख्या में आते हैं। यही वजह है कि, अब इनके लिए भी हाउसिंग बोर्ड की ओर से फीस निर्धारित की गई है। जिसमें प्री-वेड शूट के लिए 10 हजार व फिल्मों- सीरियलों के लिए 50 रुपए का शुल्क प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। इसके अलावा पार्क में उपकरणों से छेड़छाड़ करने व वनस्पति को नुकसान पहुंचाने वालों पर हर बार एक हजार का दांडिक शुल्क वसूला जाएगा। जबकि पार्क में गंदगी फैलाने, प्लास्टिक की बोतलें फेंकने के अलावा पाॅलिथीन व फूल तोड़ने वालों से हर बार 50 रुपए की दांडिक राशि वसूली जाएगी। इसके लिए पार्क में जगह- जगह गार्ड तैनात किए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited