जयपुर: मैन ईटर लेपर्ड की दहशत, बच्चे को उठा ले गया लेपर्ड, ये है पूरी घटना

Jaipur: मासूम के पिता बलराम के मुताबिक उसका डेढ साल का बेटा कार्तिक घर के आंगन में खेल रहा था। लेपर्ड दबे पांव चुपके से उनके घर में घुसा और बेटे का उठा ले गया। लेपर्ड तब तक जंगल में चला गया व मासूम को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इसके बाद लोगों की आवाज से घबराकर लेपर्ड बच्चे को छोड़कर घने जंगल की तरफ भाग गया।

जयपुर में घर से उठा ले गया डेढ साल के मासूम को लेपर्ड (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • लेपर्ड दबे पांव चुपके से उनके घर में घुसा
  • डेढ साल के कार्तिक को मुंह में दबोच जंगल में ले गया
  • लेपर्ड के अटैक से जख्मी हुए मासूम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया

Jaipur: राजधानी जयपुर में एक लेपर्ड ने मासूम की जान ले ली। दरअसल घर में बच्चा अपनी मां के पास खेल रहा था, इसी बीच लेपर्ड तेजी से घर में आया व बच्चो को मुंह में पकड़ कर ले गया। अपने कलेजे के टूकड़े को बचाने के लिए मां लेपर्ड के पीछे भी भागी लेकिन वह उसे बचा नहीं सकी।

संबंधित खबरें

मां रोती- बिलखती रही। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ये दिल दहला देने वाली घटना जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके की है। इधर, वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मैन ईटर बन चुके लेपर्ड को महकमे के कार्मिकों की चल रही हड़ताल की वजह से नहीं पकड़ा जा सकता।

संबंधित खबरें

जानें कैसे हुई घटना

संबंधित खबरें
End Of Feed