Jaipur Pet Dog Attack: महिला को कई जगह से नोंच लिया पेट डॉग ने, हमले से हुई अचेत, बचाने आए पति पर भी अटैक

जयपुर में एक अपार्टमेंट में पड़ोसी के दो पेट डॉग्स ने एक महिला पर अटैक कर दिया। दोनों डॉग्स ने पीड़िता को जमीन पर गिरा दिया व पैरों को कई जगहों से नोंच खाया। महिला की चीख सुन कर बचाने आए पति पर भी डॉग्स ने हमला कर दिया। महिला के पति ने सोडाला थाने में पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

जयपुर में एक अपार्टमेंट में पड़ोसी के दो पेट डॉग्स ने एक महिला पर अटैक कर दिया

मुख्य बातें
  • दो पेट डॉग्स रॉटविलर व लेब्रा डोर ने महिला पर किया हमला
  • हमले के बाद महिला हो गई अचेत
  • महिला के पति ने दर्ज कराया मामला

Jaipur Pet Dog Attack: राजधानी जयपुर में एक बार फिर से पेट डॉग के हमले का मामला सामने आया है। जहां एक अपार्टमेंट में पड़ोसी के दो पेट डॉग्स ने एक महिला पर अटैक कर दिया। दोनों डॉग्स ने पीड़िता को जमीन पर गिरा दिया व पैरों को कई जगहों से नोंच खाया। महिला की चीख-पुकार सुनकर बचाने आए पति पर भी डॉग्स ने हमला कर दिया। डॉग्स के वाइल्ड अटैक से दोनों दंपत्ति जख्मी हो गए। पति ने कड़ी मशक्कत के बाद डॉग्स से छुटकारा पाया।

संबंधित खबरें

इस बीच बुरी तरह जख्मी हुई महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद देानों को डिस्चार्ज कर दिया गया। महिला के पति ने सोडाला थाने में पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

सीढ़ियों से उतरते वक्त किया हमला

संबंधित खबरें
End Of Feed