जयपुर: पुलिस ने पकड़े हवाला के 2 करोड़, अजमेर पुलिस की कार्रवाई, ये है पूरा मामला

Jaipur: बांदरसिंदरी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 2 करोड़ 7 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। कार में सवार दो भाइयों अविनाश और अंकित से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि, वे कैश लेकर किशनगढ़ से जयपुर जा रहे थे। पूछताछ में दोनों भाइयों ने रकम को हवाला की बताई है व जयपुर देने जा रहे थे। दोनों बैगों में भरा कैश गिनने के लिए पुलिस की नफरी कम पड़ गई तो ई-मित्र से नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी।

राजस्थान के अजमेर जनपद की पुलिस ने पकड़े हवाला के दो करोड़ से भी अधिक रुपए (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हाथ लगे हवाला के दो करोड़ से अधिक रुपए
  • दो बैगों में भरकर किशनगढ़ से जयपुर ले जा रहे थे हवाला की करोड़ों की रकम
  • नोट गिनने के लिए जवान कम पड़े तो पुलिस को मंगवानी पड़ी मशीनें


Jaipur: राजस्थान के अजमेर जनपद की बांदरसिंदरी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 2 करोड़ 7 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। वहीं कार में सवार दो भाइयों अविनाश और अंकित से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि, वे कैश लेकर किशनगढ़ से जयपुर जा रहे थे। मामले की सूचना के बाद सीओ सिटी मनीष शर्मा भी बांदरसिंदरी थाने पहुंचे।

संबंधित खबरें

एसएचओ वीरेंद्र सिंह के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक सफेद कलर की कार में हथियार ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद अलर्ट हुई पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान किशनगढ़ की तरफ से एक कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रुकवा कर ड्राइवर से पूछताछ की तो वो घबरा गया व सही जवाब नहीं दे पाया। बस यहीं से पुलिस का शक गहरा गया और कार की तलाशी ली तो उसमें से दो नोटों से भरे बैग मिले। इसके बाद पुलिस ने दोनों कार सवार भाइयों को हिरासत में लिया व नोटों के बैग और कार को जब्त कर लिया।

संबंधित खबरें

नोट गिनने के लिए मंगवाई मशीनबांदरसिंदरी एसएचओ वीरेंद्र सिंह के मुताबिक, दोनों बैगों में भरा कैश गिनने के लिए पुलिस की नफरी कम पड़ गई। वहीं बैंकों में अवकाश होने के कारण नजदीक के ई-मित्र से नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। बाद में मशीन के जरिए नोट गिने तो कुल 2 करोड़ 7 लाख का कैश निकला। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग भी एक्टिव हुआ है। वहीं पुलिस भी इनकम टैक्स महकमे के अधिकारियों के टच में है। विभाग की टीम बरामद किए गए कैश को लेकर जल्द जांच शुरू करेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed