जयपुर में फायरिंग मामले में खुलासा, गर्लफ्रेंड के सामने बेइज्जती बनी वारदात की वजह

Jaipur police Action: जयपुर में बीते दिनों हुई एक फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है।

जयपुर क्राइम में खुलासा

मुख्य बातें
  • जयपुर के रामनगरिया थाना का है मामला
  • पैनोरमा चौराहे पर हुई थी फायरिंग
  • टाइगर गैंग के चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

Jaipur News: राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में गत 9 अक्टूबर की रात पैनोरमा चौराहे पर फायरिंग की वारदात हुई थी। जयपुर पुलिस ने गुरुवार देर शाम मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल चर्चित टाइगर गैंग के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी है।बता दें कि, वारदात में इस्तेमाल 4 लग्जरी गाड़ियां, 2 देशी पिस्टल समेत 6 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी की प्रेमिका के सामने बेइज्जती करना वारदात की प्रमुख वजह रही थी। आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में कई मामलों के खुलासे की भी उम्मीद है।

संबंधित खबरें

लोगों में खौफ पैदा करने के लिए बना ली गैंग

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के अनुसार, डीसीपी ईस्ट डॉ. राजीव पचार ने बताया है कि, मुख्य आरोपी खेमराज मीणा सहित दिलराज मीणा, मुकुट राज मीणा और सांवरिया मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई को अंजाम देने में एएसआई विक्रम सिंह, कांस्टेबल राजेश, गजानंद और डीसीपी कार्यालय में तकनीकी सहायक हरी पंवार की प्रमुख भूमिका रही। रामनगरिया थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया है कि, आरोपियों ने टाइगर ग्रुप के नाम से अपनी एक गैंग भी बना रखी है, जो लोगों में खौफ पैदा करने और सिक्का जमाने के लिए आए दिन धमकियां देते फिरते हैं। बता दें कि, आरोपियों ने परिवादी से बेइज्जती का बदला लेने के लिए और वर्चस्व कायम रखने के लिए मुख्य चौराहे पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed