Jaipur Cyber Crime: न्यूड वीडियो कॉल कर पुलिसकर्मी से 2.60 लाख की साइबर ठगी, इस तरह फंसाया जाल में

Jaipur Police: जयपुर में पुलिसकर्मी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामला दर्ज करवा दिया है। उसको अनजान नंबर से न्यूड वीडियो कॉल किया गया था। इसके बाद वीडियो एडिट कर पैसे की मांग की गई। पुलिसकर्मी ने कई किश्तों में 2.60 लाख रुपये भेज दिए।

वॉट्सऐप पर आया था न्यूड वीडियो कॉल

मुख्य बातें
  • वॉट्सऐप पर आया था न्यूड वीडियो कॉल
  • वीडियो डिलीट करने की एवज में कई बार में मांगे गए रुपए
  • पीड़ित ने संजय सर्किल थाने में दर्ज कराया मामला
Jaipur News: आम जनता को साइबर ठगी (Cyber Crime) से बचने के तरीके समझाने वाली पुलिस खुद ही इसका शिकार हो गई। राजधानी जयपुर में एक पुलिसकर्मी को हनीट्रैप (Honeytrap)में फंसाकर 2.60 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो कॉल (Nude Video Call) कर उसका वीडियो एडिट कर अश्लील बनाया गया। सोशल साइट पर डाले गए वीडियो को तुरंत डिलीट करवाने के एवज में पैसे की मांग की गई। वीडियो डिलीट नहीं कराने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिसकर्मी ठगी का शिकार बन गया। बता दें कि संजय सर्किल थाने में पीड़ित पुलिसकर्मी ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।

अनजान नंबर से आया कॉल

एसएचओ मोहम्मद शफीक खान ने बताया है कि अलवर निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है। वह रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर के कमिश्नरेट में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उसने शिकायत में बताया है कि 5 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे वॉट्सऐप पर अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल रिसीव करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर एक न्यूड लड़की दिखाई दी। लड़की के गंदी हरकते करने पर उसने कॉल को काट दिया। कुछ देर बाद उसको वॉट्सऐप पर एक अश्लील वीडियो भेजा गया। वीडियो में उसका चेहरा दिखाई दे रहा था। वीडियो को एडिट कर अश्लील बनाया गया था। पीड़ित ने वीडियो को डिलीट कर मोबाइल नंबर को भी ब्लॉक कर दिया।
End Of Feed