Jaipur: राजस्थान में सम्भवतः देश की अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी, बिजनेसमैन के खाते से साफ हुए 16 करोड़, 4 गिरफ्तार

Jaipur: आरोपियों ने कारोबारी के मोबाइल पर मैसेज भेज कमोडिटी में निवेश कर करोड़पति बनने का झांसा दिया था। लालच में आकर कारोबारी ने आरोपियों के बताए मुताबिक 101 बार में करके कई बैंक अकाउंट्स में 16 करोड़ से भी अधिक की बड़ी रकम भेज दी। हैंडीक्राफ्ट कारोबारी अरविंद कालानी ने अपने साथ हुई 16 करोड़ 27 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया था। मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान के जोधपुर में एक कारोबारी से करोड़ों की ठगी (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आरोपियों ने सबसे पहले पीड़ित कारोबारी के मोबाइल पर भेजा मैसेज
  • 2 लाख 27 हजार रुपए देकर कारोबारी ठगों की कंपनी का सदस्य बना
  • कारोबारी ने 101 बार में 16 करोड़ से अधिक की रकम आरोपियों के अकाउंट्स में भेज दी

Jaipur: राजस्थान के जोधपुर में एक कारोबारी से करोड़ों की ठगी करने के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कारोबारी के मोबाइल पर मैसेज भेज कमोडिटी में निवेश कर करोड़पति बनने का झांसा दिया था। लालच में आकर कारोबारी ने आरोपियों के बताए मुताबिक 101 बार करके कई बैंक अकाउंट्स में 16 करोड़ से भी अधिक की बड़ी रकम भेज दी। इसके बाद पीड़ित कारोबारी लगातार आरोपियों के चंगुल में फंसता गया।

संबंधित खबरें

इस बीच शातिर ठग पीड़ित को रोजाना अपने मुनाफे के बारे में बताते रहे। जिससे उसका ठगों पर भरोसा पक्का हो गया। इसके बाद जब कारोबारी ने 50 करोड़ के मुनाफे की बात कही तो उसे ब्लॉक कर दिया गया। जब कारोबारी ने जानकारी जुटाई तो उसे अपने साथ ठगी होने की जानकारी मिली। इसमें एक बात ये अच्छी रही कि, कारोबारी ठगों के झांसे में आकर 10 करोड़ की रकम और निवेश करने जा रहा था। मगर उसे ब्लॉक करने के चलते ये रकम बच गई।

संबंधित खबरें

महामंदिर थाने में दर्ज करवाया मामलामहामंदिर पुलिस के मुताबिक, बीते 28 नवंबर को हैंडीक्राफ्ट कारोबारी अरविंद कालानी ने अपने साथ हुई 16 करोड़ 27 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया था। मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पुलिस महाराष्ट्र के पुणे से मोहम्मद सादिक और राहुल को व राजस्थान के उदयपुर से दीपक व मानव को गिरफ्तार किया है। इतनी बड़ी रकम की ठगी होने के बाद से कारोबारी सदमे में है। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है। महामंदिर पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के किराए पर लिए गए बैंक अकाउंट्स में मंगवाई गई रकम अकाउंट्स में से सेल्फ विड्रॉल करने वाला एक ही व्यक्ति है, जिसकी तलाश की जा रही है। बाकी अकाउंट्स से पैसों को केवल दूसरे अकाउंट्स में भेजा जा रहा है। अब साइबर पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed