Jaipur Railway Update : यात्री कृपया ध्यान दे ! आज से 23 दिसंबर तक दिल्ली-रेवाड़ी रूट की इतनी ट्रेनें रद्द, यह है पूरा शेड्यूल

Jaipur Railway Update : दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है। जिसके चलते काम पर असर ना पड़े इसके लिए उत्तर - पश्चिम रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द किया है। जबकि दो ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी। गौरतलब है कि ट्रेनें 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक रद्द रहेंगी। इसका सीधा असर राजधानी जयपुर समेत आस-पास के इलाकों के रेल यात्रियों पर पड़ेगा। बता दें कि ये सभी ट्रेनें दिल्ली से रेवाड़ी मार्ग पर चलने वाली हैं।

शनिवार से 23 दिसंबर तक दिल्ली - रेवाड़ी रूट की ट्रेनें रद्द। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर किया जा रहा है यार्ड रिमॉडलिंग का काम
  • उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 13 ट्रेनों को किया है रद्द
  • ट्रेनें 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक रहेंगी रद्द

Jaipur Railway Update : रेलवे के वेर्स्टन- नॉर्दन जोन में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर एक साथ 13 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसका सीधा असर राजधानी जयपुर समेत आस-पास के इलाकों के रेल यात्रियों पर पड़ेगा। बता दें कि ये सभी ट्रेनें दिल्ली से रेवाड़ी मार्ग पर चलने वाली है।

इन ट्रेनों के रद्द होने से इस रूट के लाखों पैसेंजर्स को परेशानी होने वाली है। इसके पीछे की वजह रेलवे दरअसल ये बता रहा है कि दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है। काम पर असर ना पड़े इसके लिए उत्तर - पश्चिम रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द किया है। जबकि दो ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी। गौरतलब है कि ट्रेनें 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक रद्द रहेंगी। बता दें कि रेलवे के कई जोन में सुधार के काम चलने की वजह से आए दिन कहीं ना कहीं ट्रेेनों को रद्द किया जा रहा है। जिसका सीधा असर रेल में सफर करने वाले पैसेंजर्स पर पड़ रहा है।

रेलवे ने ये ट्रेनें की कैंसिलट्रेन संख्या 14795 भिवानी-कालका, ट्रेन संख्या 14796, कालका -भिवानी, ट्रेन संख्या 14738, तिलक ब्रिज - भिवानी, ट्रेन संख्या 14737, भिवानी - तिलक ब्रिज, ट्रेन संख्या 04285, दिल्ली - रेवाड़ी,. ट्रेन संख्या 04990, रेवाड़ी - दिल्ली, ट्रेन संख्या 04469, रेवाड़ी - दिल्ली, ट्रेन संख्या 04499, दिल्ली - रेवाड़ी, ट्रेन संख्या 04352, हिसार - दिल्ली, ट्रेन संख्या 04435, रेवाड़ी -मेरठ कैंट, ट्रेन संख्या 04989, दिल्ली - रेवाड़ी ट्रेन संख्या 04368, हिसार - रेवाड़ी रेल सेवा ट्रेन संख्या 04367,रेवाड़ी - हिसार रद्द रहेगी।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज