Jaipur Railway Update: अच्छी खबर! अब घर बैठे मिलेंगे जनरल टिकट, रेलवे ने किया ये बदलाव
Jaipur Railway Update: रेलवे ने टिकटों की बिक्री बढ़ाने को लेकर एक नया फैसला किया है। बता दें कि, राजधानी जयपुर सहित कई शहरों के लोगों के लिए घर बैठे टिकट खरीदने का दायरा 5 किमी से बढ़ाकर 20 किमी कर दिया है। लोग घर बैठे रेलवे के मोबाइल टिकटिंग एप यूटीएस ऑन मोबाइल के जरिए ट्रेन का साधारण टिकट खरीद सकेंगे।
अब यात्री घर बैठे खरीद सकेंगे जनरल टिकट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- राजधानी जयपुर सहित कई शहरों के लोगों के लिए घर बैठे खरीद सकेंगे टिकट
- रेलवे ने टिकट खरीदने का दायरा 5 किमी से बढ़ाकर कर दिया है 20 किमी
- रेलवे के मोबाइल टिकटिंग एप यूटीएस ऑन के जरिए ट्रेन का साधारण टिकट खरीद सकेंगे
इसे लेकर उत्तर-पश्चिम रेलवे बोर्ड निदेशक संजय मनोचा ने क्षेत्रिय जोन के लिए नए आदेश जारी किए हैं। जिसमें लोग घर बैठे रेलवे के मोबाइल टिकटिंग एप यूटीएस ऑन मोबाइल के जरिए ट्रेन का साधारण टिकट खरीद सकेंगे। फिलहाल ये सुविधा राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा, सांगानेर, गांधीनगर, खातीपुरा, जगतपुरा, सहित प्रदेश के बांदीकुई अलवर, दौसा व हरियाणा के रेवाड़ी सहित देश के गैर उपनगरीय स्टेशनों पर लागू की गई है।
नई सुविधा के बाद एप ट्रायल में सफल रहानई सुविधा लागू करने के बाद रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम मुकेश सैनी के मुताबिक, एप ट्रायल में सफल रहा है। जिसमें गांधीनगर रेलवे स्टेशन से एक पैंसेजर ने खातीपुरा से दौसा का टिकट बुक किया। वहीं रेलवे यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के मुताबिक, रेल में साधारण श्रेणी के टिकट पर सफर करने वाले लोगों के लिए ये योजना फायदेमंद रहेगी। रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले लोगों को भीड़ से निजात मिलेगी। वहीं टिकट काउंटरों पर लंबी कतारे नहीं लगेंगी। उपनगरीय स्टेशनों पर जेब तराशी व चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। रेल में सफर करने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, टिकट काउंटर पर भीड़ व लंबी कतरों के चलते लोगों को कोविड महामारी के बाद रेल से सफर करना उबाउ लग रहा था। जिसके चलते ट्रेन में पैंसेजर्स की संख्या में बड़ी गिरावट आई थी। अब नई योजना लागू की गई है। इससे रेलों में यात्री भार बढ़ने के साथ ही रेलवे की आय में भी इजाफा होगा। इधर, शहरों के लोगों की इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi-NCR में शुरू होने वाला है संस्कृति के रंगारंग उत्सव का आगाज, जानें कब से शुरू होगा SurajKund Mela 2025
नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद शातिर गिरफ्तार; दर्ज हैं कई मामले
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
जूना अखाड़े से निकाले गए IIT बाबा अभय सिंह, इस वजह से किया गया निष्कासित
झारखंड के जमशेदपुर में सनसनीखेज वारदात, बाइक से पीछा कर शख्स को मारी गोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited