Jaipur Railway Update: अच्छी खबर! अब विंटर वैकेशन पर जाने की टेंशन नहीं, जयपुर से होगा इन स्पेशल 6 ट्रेनों का संचालन
Jaipur Railway Update: सर्दियों की छुट्टियों समेत साल 2023 में शादियों के सीजन को देखते हुए उत्तर - पश्चिम रेलवे जयपुर से चल रही 5 स्पेशल ट्रेनों को मार्च तक चलाएगा। वहीं रेलवे ने एक नई स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र के सोलापुर तक चलाने का निर्णय लिया है। ये नई ट्रेन 28 दिसंबर से 23 जनवरी तक चलेगी।
जयपुर से होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन (सांकेतिक तस्वीर)
- 28 दिसंबर से चलेगी नई स्पेशन ट्रेन
- 5 ट्रेनों की संचालन अवधि मार्च तक बढ़ाई गई
- कई शहरों के हजारों पैसेंजर्स को मिलेगा फायदा
उत्तर पश्चिम रेलवे के जारी शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन संख्या 9627 अजमेर-सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल 28 दिसंबर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 9 बजे अजमेर से सोलापुर के लिए चलेगी। जो कि, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, वडोदरा, सूरत, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौण्ड व कुर्डुवाली होते हुए गुरुवार सुबह 11:30 बजे सोलापुर पहुंचेगी। लौटते समय ट्रेन 2927 प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 12:50 बजे सोलापुर से अजमेर के लिए चलेगी और शुक्रवार शाम को 5 बजे अजमेर पहुंचेगी।
विंटर वैकेशन पर जाने वालों को मिलेगा फायदारेलवे के अधिकारियों के मुताबिक नई ट्रेन चलाने सहित पहले से संचालित 5 ट्रेनों की अवधि मार्च तक बढ़ाने के चलते क्रिसमस व नए साल पर विंटर वैकेशन पर जाने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा। जिससे मुबंई, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात आदि प्रदेशों में लोग आसानी से पहुंच सकेंगे। वहीं नए साल में मल मास की समाप्ती के बाद एक बार फिर से शादियों का सीजन शुरू होना है, ऐसे में लोगों को ट्रेन में सफर करने में आसानी होगी। जयपुर सहित अजमेर के हजारों लोगों को मध्य प्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र जाने में परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा प्रदेश के सीकर व श्रीगंगानगर आदि शहरों के लोगों को भी इनके संचालन का फायदा मिलेगा।
इन ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ीबता दें कि, रेलवे ने इस समय चल रही 5 स्पेशल ट्रेनों की अवधि मार्च तक बढ़ाई है। हालांकि पहले ये सभी 5 ट्रेनें दिसंबर तक संचालित होनी थी। ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस अजमेर से 26 मार्च तक हर वीक अपने निर्धारित समय पर चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस 29 मार्च तक। ट्रेन संख्या 09739 ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साईनगर शिर्डी के लिए 31 मार्च तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09705 जयपुर-सादुलपुर स्पेशल (सप्ताह में 5 दिन) 31 मार्च तक व ट्रेन संख्या 04801 जयपुर-सीकर भी 31 मार्च तक चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
Khagaria Accident: खगड़िया में सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन महिलाओं की मौत और 4 घायल
Weather Update: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अटैक! दिल्ली को मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत? जानें यूपी-बिहार में मौसम का हाल
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट, डिप्टी सीएम ने खतरनाक मोड पर हो रहे हादसों का किया निरीक्षण
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
Sambhal News: संभल में तनाव के बीच अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, शाही जामा मस्जिद इलाके में भी चलाया गया जांच अभियान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited