Jaipur: किडनैप और रेप का आरोपी अरेस्ट, इस तरह आया पकड़ में

Jaipur Rape Case: अपने परिचित परिवार से 17 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया था। इसके बाद पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। अतिरिक्त डीसीपी के मुताबिक, आरोपी गत डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी विगत डेढ़ साल से पुलिस से बचने के लिए जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी को अलवर के प्रतापगढ़ से अरेस्ट किया है। पुलिस मामले को लेकर पता लगा रही है कि, फरारी के दौरान आरोपी कहां- कहां रहा।

जयुपर में अपहरण व रेप के डेढ़ साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • अपने परिचित परिवार की नाबालिग का अपहरण कर ले गया था आरोपी
  • घर से ले जाने के बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ किया दुष्कर्म
  • पुलिस से बचने के लिए आरोपी अपने ठिकाने बार-बार बदल रहा था

Jaipur Rape Case: राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी पुलिस ने दुष्कर्म के करीब डेढ़ साल से फरार आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी को अलवर जनपद के प्रतापगढ़ से दबोचा है। इस मामले का अतिरिक्त डीसीपी सुमन चौधरी ने खुलासा किया है। आरोपी अपने परिचित परिवार से 17 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया था। इसके बाद पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। अतिरिक्त डीसीपी के मुताबिक, आरोपी गत डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस की टीमों ने आखिरकार ढूंढ निकाला। बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात के बारे में जानकारी जुटा रही है।

संबंधित खबरें

एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, नाबालिग से रेप मामले में आरोपी नरेन्द्र महावर को अरेस्ट किया गया है। आरोपी विगत डेढ़ साल से पुलिस से बचने के लिए जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। जिसे ब्रह्मपुरी थाने के एसएचओ राजवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने अलवर के प्रतापगढ़ से अरेस्ट किया है। अतिरिक्त डीसीपी के मुताबिक, आरोपी से पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। फरारी के दौरान आरोपी कहां- कहां रहा पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है।

संबंधित खबरें

परिचित ही घर से अपहरण कर ले गया थाअतिरिक्त डीसीपी सुमन चौधरी के मुताबिक, गत वर्ष 1 सितंबर को एक शख्स ने शहर के ब्रह्मपुरी थाने में अपनी 17 वर्षीय बेटी के अपहरण होने का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कई टीमों का गठन कर नाबालिग की तलाश में जुटी। हालांकि बाद में पुलिस ने पीड़िता को तो बरामद कर लिया था। मगर घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया।

संबंधित खबरें
End Of Feed