Jaipur: तेज रफ्तार SUV ने मारी टक्कर, कांवड़िए को 50 मीटर तक घसीटती रही; इलाज के दौरान मौत

जयपुर में गलताजी से जल भरकर चाकसू जा रहे युवकी एक्सिडेंट हो गया। एक तेज रफ्तार से आ रही SUV कार ने उसे टक्कर मारी और 50 मीटर तक घसीटती रही। कांवड़िए को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई-

जयपुर में कार की टक्कर से कावड़िए की मौत

Jaipur: राजस्थान के जयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जेएलएन मार्ग पर रविवार तड़के एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) कार की टक्कर से 24 साल के एक कांवड़िये की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार युवक को करीब 50 मीटर तक घसीटती हुई ले गई। युवक गलताजी से जल भरकर चाकसू जा रहा था। मृतक युवक शनिवार रात 60 लोगों के समूह के साथ गलताजी तीर्थ के लिये गया था और रविवार सुबह वापस लौट रहा था।

कांवडिए को घसीटती रही कार

उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब चाकसू के शीतला माता निवासी सूरज शर्मा कांवड़ में जल भरकर गलताजी तीर्थ से लौट रहे थे। जेएलएन मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक गंभीर रूप से घायल सूरज को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक शनिवार रात 60 लोगों के समूह के साथ गलताजी तीर्थ के लिये गया था और रविवार सुबह वापस लौट रहा था।

End Of Feed