Jaipur: एसएमएस स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक एथलीटों को मिलेगा फायदा, ये होंगी ट्रैक की खासियत

Jaipur: पिंक सिंथेटिक रेसिंग ट्रैक एसएमएस स्टेडियम में बनने जा रहा है। खेल परिषद का दावा है कि, जयपुर में बन रहा पिंक रेसिंग ट्रैक ऐसा देश का ऐसा पहला ट्रैक होगा। अब तक बनाए गए सभी ट्रैक रेड कलर के होते थे, प्रथम बार गुलाबी रंग का ट्रैक होगा। इस पर करीब 7 करोड़ की लागत आएगी। नया ट्रैक बनने के बाद यहां पर इंटरनेशनल लेवल की चैंपियनशिप होने की संभावनाएं है। आगामी छह माह में रेसिंग ट्रैक एथलीटों के अभ्यास करने के लिए तैयार हो जाएगा।

Jaipur: एसएमएस स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक एथलीटों को मिलेगा फायदा, ये होंगी ट्रैक की खासियत
मुख्य बातें
  • खेल परिषद का दावा पिंक कलर का यह देश का पहला ट्रैक होगा
  • पिंक सिंथेटिक रेसिंग ट्रैक के निर्माण पर लागत करीब 7 करोड़ आएगी
  • वहीं इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताएं आयोजित होने की संभावना है

Jaipur: राजधानी जयपुर के लोगों के लिए ये एक अच्छी खबर है, खासकर खिलाड़ियों व एथलीटों के लिए। अब जल्द ही एथलिट गुलाबी सिंथेटिक ट्रैक पर फर्राटे से दौड़ सकेंगे। जल्द ही गुलाबी नगरी में पिंक सिंटिक रेसिंग ट्रैक एसएमएस स्टेडियम में बनने जा रहा है।

बता दें कि, प्रदेश के खेल परिषद की ओर से इस बात का दावा भी किया जा रहा है कि, जयपुर में बन रहा पिंक रेसिंग ट्रैक ऐसा देश का ऐसा पहला ट्रैक होगा। अब तक बनाए गए सभी ट्रैक रेड कलर के होते थे, प्रथम बार ये ट्रैक गुलाबी रंग का होगा। खास बात ये है कि, इसे बनाने के लिए सिंथेटिक मटेरियल स्विट्जरलैंड से मंगवाया गया है, जो कि, अब दिल्ली से जल्द जयपुर लाया जाएगा। इसके लेकर संबंधित महकमे की ओर से सभी तरह की तैयारियां परवान पर है। वहीं एसएमएस स्टेडियम में करीब 15 साल पुराने ट्रैक को हटाने का कार्य आरंभ हो चुका है।

6 माह लगेंगे ट्रैक तैयार होने मेंप्रदेश के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया के मुताबिक, एसएमएस स्टेडियम में पुराना रेसिंग ट्रैक को उखाड़ने सहित जमीन को समतल करने का काम शुरू किया जा चुका है। नया पिंक सिंथेटिक ट्रैक आने वाले 6 माह में खिलाड़ियों के दौड़ने के लिए तैयार हो जाएगा। इसके अलावा अभ्यास के बाद थकान मिटाने के लिए एथलीटों के बैठने की सुविधा भी दी जाएगी। मुख्य खेल अधिकारी के मुताबिक जयपुर में पुराने सिंथेटिक ट्रैक पर अब तक कोई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नहीं हुई थी। मगर अब नया ट्रैक बनने के बाद यहां पर इंटरनेशनल लेवल की चैंपियनशिप होने की संभावनाएं है ।

7 करोड़ होंगे खर्चमुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया के मुताबिक, एसएमएस स्टेडियम में बनने वाले 400 मीटर के पिंक रेसिंग ट्रैक को बनाने के लिए दिल्ली से एक दल आएगा। रेसिंग ट्रैक को बनाने के लिए सिंथेटिक मटेरियल को एक बार फिर से बिछा कर तैयार किया जाएगा। पिंक कलर के ट्रैक पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस पर करीब 7 करोड़ की लागत आएगी। वहीं आगामी छह माह में पिंक सिंथेटिक रेसिंग ट्रैक एथलीटों के दौड़ने व अभ्यास करने के लिए तैयार हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited