Jaipur Teachers Exam 2023: परीक्षार्थी ध्यान दें! अगर देने जा रहे हैं एग्जाम, ये खास रुल्स याद रखें, आरपीएससी ने जारी की गाइडलाइन

Jaipur : पेपर लीक के चलते स्थगित की गई वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा- 2022 अब 29 जनवरी को दो पारियों में होगी। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा में करीब 3.74 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं । आरपीएसी के मुताबिक एग्जाम प्रदेश के 28 जिलों में होगा। एग्जाम देने आने वाले केंडिडेट को कोरोना गाइडलाइन पालन करना अनिवार्य होगा। केंडिडेट को पहचान के लिए एग्जाम सेंटर पर ओरिजिनल आधार कार्ड लाना होगा।

राजस्थान में आरपीएससी की अध्यापक भर्ती परीक्षा 29 जनवरी को, 28 जिलों में बनाएं केंद्र। ( सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • प्रदेश के 28 जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
  • दो पारियों में होगी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा
  • केंडिडेट को करनी होगी कोविड गाइडलान की पूरी पालना

Jaipur : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पेपर लीक के चलते स्थगित की गई वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा- 2022 अब 29 जनवरी को दो पारियों में होगी। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा में करीब 3.74 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। समूह-सी एवं डी के सामान्य ज्ञान प्रश्न-पत्र की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र साइट पर अपलोड कर दिए है। आरपीएसी के मुताबिक एग्जाम प्रदेश के 28 जिलों में होगा।

अभ्यर्थी कोई भी दिक्कत होने की सूरत में कंट्रोल रूम के नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है। एग्जाम में ग्रुप-सी में विज्ञान एवं पंजाबी विषय के व ग्रुप-डी में संस्कृत एवं गणित विषय के केंडिडेट रखे गए हैं। ग्रुप-सी के जनरल नाॅलिज का एग्जाम सुबह साढे दस से साढे 12 बजे तक होगा। जबकि ग्रुप-डी की सामान्य ज्ञान की परीक्षा दोपहर ढाई से साढे चार बजे तक होगी। इस बार परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने एक घंटे पहले एंट्री दी जाएगी, इसके बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में एंटर नहीं कर सकेगा।

ये है आरपीएससी की गाइडलाइनकेंडिडेट को पहचान के लिए एग्जाम सेंटर पर ओरिजिनल आधार कार्ड लाना होगा। वहीं मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की विशेष परिस्थितियों में ही अन्य ओरिजिनल फोटो युक्त पहचान-पत्र जैसे वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट, डीएल आदि के आधार पर प्रवेश की परमिशन मिल सकेगी। बता दें कि, किसी भी ओरिजिनल फोटो युक्त पहचान-पत्र नहीं होने पर परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्जाम देने आने वाले केंडिडेट को कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना करनी होगी।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed