Jaipur: डकैत ने एसपी को मारी गोली, 2 दरोगा को भी लगी गोली, ऐसे बच गए तीनों अधिकारी

Jaipur: 90 पुलिस वाले बीहड़ में पहुंचे और 4 किमी एरिया में डकैत की तलाशी आरंभ की। करीब 12 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद केशव गुर्जर और पुलिस का आमना-सामना हो गया। इसके बाद केशव भागने लगा। डकैत की बंदूक से निकली गोली सीधे धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के सीने में जाकर लगी। इसके कुछ सेकेंड बाद एसपी ने डकैत को घेर लिया व जवाबी कार्रवाई के दौरान उसके पांव में गोली लग गई। बुलेटप्रूफ जैकेट होने की वजह से एसपी समेत दो दरोगा की जान बच गई।

राजस्थान के धौलपुर में डकैत ने मारी एसपी को गोली, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई जान (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई एसपी व दो दरोगा की जान
  • पुलिस घेराबंदी देख बचने के लिए डकैत ने चलाई पुलिस पर गोलियां
  • एसपी ने पांव में गोली मारकर डकैत को चंबल के बीहड़ में दबोचा

Jaipur: राजस्थान, समेत यूपी व एमपी में मोस्ट वांटेड डकैत केशव गुर्जर चंबल के बीहड़ों में छुप कर बैठा था। धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव को इसका इनपुट मिला। अंधेरी रात और बारिश के बीच 90 पुलिस वाले बीहड़ में पहुंचे और 4 किमी एरिया में डकैत की तलाशी आरंभ की। करीब 12 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद केशव गुर्जर और पुलिस का आमना-सामना हो गया। इसके बाद केशव भागने लगा।

संबंधित खबरें

पुलिस भी उसका पीछा करने लगी व दोनों ओर से फायरिंग खोल दी गई। करीब एक घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चली। इस बीच डकैत गुर्जर की बंदूक से निकली गोली सीधे धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के सीने में जाकर लगी। इसके कुछ सेकेंड बाद एसपी ने डकैत को घेर लिया व उसके पांव में गोली दाग दी। हुआ यूं कि, एसपी यादव ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी। जिसके चलते केशव गुर्जर की गोली उनकी जैकेट में जा धंसी व उनकी जान बच गई। इसके अलावा 2 और पुलिस वालों की जैकेट की वजह से जान बच गई।

संबंधित खबरें

डकैत को दबोचने के लिए बनाई 2 टीमेंएसपी यादव के मुताबिक, बीहड़ों की घेराबंदी की गई। वे अपनी टीम के साथ डांग एरिया के सोना का गुर्जा पहुंचा। टीम ने एसपी को इनपुट दिया कि, डकैत केशव सोहन बाबा मंदिर के इर्द- गिर्द देखा गया है। इस बीच लगा कि, डकैत हम पर फायर कर सकता है, इसलिए दो टीम बनाई। जिसमें एक टीम को तलाशी का जिम्मा दिया गया। दूसरी टीम एसपी की अगुवाई में डीएसटी इंचार्ज और सदर बाड़ी थाना पुलिस लीड कर रही थी। जिसमें बाड़ी सदर एसएचओ हीरालाल मीणा व डीएसटी प्रभारी एसआई अनिल गौतम को एसपी कवर किए हुए आगे बढ़ रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed