Jaipur: कनोता डेम में मिली युवती की लाश, ऐसे मिली जानकारी, अब पुलिस बोल रही ये...
Jaipur: बांध में मछली पकड़ने के लिए गए मछुआरों ने सबसे पहले कंबल में लिपटी युवती की डेड बाॅडी देखी थी। इसके बाद कानोता थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर आई पुलिस ने मछुआरों की मदद से नाव पानी में उतारकर युवती का शव पानी से बाहर निकाला। बहरहाल मृतका की शिनाख्त नहीं होने के चलते पुलिस ने युवती की डेड बाॅडी को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
जयपुर के कनोता बांध में मिली युवती की लाश (सांकेतिक तस्वीर)
- मछुआरों ने सबसे पहले देखी थी युवती की डेड बाॅडी
- कंबल में लिपटा था युवती का शव
- पुलिस सुसाइड या हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी है
Jaipur: जयपुर के निकट कानोता बांध में एक युवती की डेड बाॅडी मिलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल बांध में मछली पकड़ने के लिए गए मछुआरों ने सबसे पहले कंबल में लिपटी युवती की डेड बाॅडी देखी थी। इसके बाद कानोता थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
मौके पर आई पुलिस ने मछुआरों की मदद से नाव पानी में उतारकर युवती का शव पानी से बाहर निकाला। बहरहाल मृतका की शिनाख्त नहीं होने के चलते पुलिस ने युवती की डेड बाॅडी को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। अब पुलिस युवती की शिनाख्तगी के प्रयास के साथ ही मौत के कारणों की जांच में जुटी है।
फिशर मैन ने देखी थी डेड बाॅडीकानोता थाने के एसएचओ मुकेश कुमार खारडिया के मुताबिक, कानोता बांध में फिशर मैन मछली पकड़ने गए थे। मछली पकड़ने के लिए मछुआरों ने बांध में जाल फेंकने के दौरान एक कंबल पानी पर तैरते देखा। इसके बाद नजदीक जाकर देखा तो कंबल में लिपटी हुई एक युवती की डेड बाॅडी पड़ी थी। कानोता बांध में युवती की डेड बाॅडी मिलने की घटना इलाके में फैलने से सनसनी मच गई। मौके पर लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया। लोगों की भीड़ में से ही किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कानोता थाना पुलिस सूचना पर पहुंचकर कानोता बांध से शव को निकालने में जुट गई। मछुवारों की मदद से नाव पानी में उतारकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
मृतका की पहचान में जुटी पुलिसएसएचओ मुकेश के मुताबिक, मृतका की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। डेड बाॅडी को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्राथमिक तौर पर मृतका की उम्र करीब 25 साल के करीब लग रही है। एसएचओ के मुताबिक मृतका ने ब्लैक कलर की जींस, व्हाइट टॉपर और रेड कलर का स्वेटर पहना हुआ है। वहीं उसकी डेड बाॅडी के ऊपर कंबल लिपटा हुआ मिला था। पुलिस अब मामले में हत्या व सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा। बहरहाल पुलिस अब सबसे पहले मृतका की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited