Jaipur To Amritsar Flight: जयपुर-अमृतसर के बीच शुरू होगी सीधी फ्लाइट, जानिए तारीख और शेड्यूल

Jaipur Airport: जयपुर से अमृतसर की यात्रा करने वालों के लिए स्पाइस जेट तोहफा लेकर आया है। इन दो शहरों के बीच 20 जनवरी से सीधी उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। पर्यटन के लिहाज से दोनों शहरों के बीच यह उड़ान काफी मायने रखती है। जयपुर और अमृतसर में रहने वाले लोगों को यात्रा करने में अब आसानी हो जाएगी।

जयपुर और पंजाब के अमृतसर के बीच नई उड़ान सेवा 20 जनवरी से की जाएगी शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • दोनों शहरों के बीच 20 जनवरी से होगी डेली उड़ान
  • स्पाइस जेट की ओर से शुरू की गई सीधी उड़ान
  • जयपुर से सुबह 10:55 पर होगी उड़ान


Jaipur News: जयपुर से पंजाब के अमृतसर के लिए स्पाइस जेट ने सीधी उड़ान चलाने का निर्णय लिया है। स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट 20 जनवरी से रोजाना उड़ान भरना शुरू करेगी। स्पाइस जेट के फैसले से उत्तर भारत घूमने की चाह रखने वाले अब जयपुर के साथ-साथ अमृतसर का भी प्लान बना सकते हैं। इससे दोनों शहरों के टूरिज्म को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि स्पाइस जेट की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर से अमृतसर और फिर अमृतसर से जयपुर के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट उड़ान भरेगी। जयपुर से यह फ्लाइट सुबह में 10:55 बजे उड़ान भरा करेगी। डेढ़ घंटे के सफर के बाद यह फ्लाइट दोपहर 12:25 बजे अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच जाया करेगी।

संबंधित खबरें

यहां से कर सकेंगे बुकिंग

मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर से यह फ्लाइट शाम 7:05 बजे उड़ान भरेगी। वापसी का यह सफर भी 1:30 घंटे का ही होगा। यह फ्लाइट शाम 8:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी। 1:30 घंटे के इस सफर को स्पाइस जेट विमान सेवा ने काफी किफायती भी रखा है। एक टिकट 4750 रुपए में बुक कराया जा सकता है। स्पाइस जेट ने अपनी ऑफिशयल वेबसाइट पर इसकी बुकिंग को भी शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed