Jaipur to Ayodhya Train: पिंक सिटी से अयोध्या जाने की ये सबसे अच्छी ट्रेन, पैसे और समय दोनों की होगी बचत

Jaipur to Ayodhya Train: अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम जी के दर्शन करने का अगर प्लान कर रहे हैं तो यहां देखें जयपुर से अयोध्या जाने वाली ट्रेन, बस और फ्लाइटों के बारे में..

Jaipur to Ayodhya Train Flight and Bus Route to Reach Ramnagri Check Details Here

जयपुर से अयोध्या जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

Jaipur to Ayodhya Train: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारी जोरों-शोरो से चल रही है। इस दौरान राम मंदिर जाने की इच्छा देश के हर व्यक्ति की है। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए और भारी भीड़ के कारण लोग भले की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न हो सके, लेकिन रामलला के दर्शन करने में पीछे नहीं रहने वाले हैं। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा होने के कुछ दिन के भीतर ही राम मंदिर श्रद्धालुओं के खुल जाएगा। भक्त प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए जा पाएंगे। ऐसे में अगर आप भी जयपुर में रहते हैं और अयोध्या रामलला के दर्शन करने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको बताएंगे जयपुर से अयोध्या जाने के सभी रूट के बारे में...

जयपुर से अयोध्या ट्रेन सेवा

जयपुर से अयोध्या जाने बहुत अधिक ट्रेनें नहीं है, लेकिन जयपुर से कई ऐसी ट्रेन है जो अयोध्या से होकर गुजरती है। ट्रेनों की संख्या की बात करें तो यहां 9-10 ट्रेनें हैं। बता दें कि जयपुर से अयोध्या जाने में 13 से 18 घंटे का समय लगता है। चलने वाली ये ट्रेनें साप्ताहिक ट्रेन हैं।

14854 - मरुधर एक्सप्रेस

19615 - कवि गुरु एक्स

19407 - आदि वाराणसी एक्स

15270 - जनसाधारण एक्स

19409 - अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस

20939 - अदि एसएलएन एसएफ ऍक्स्प

14864 - मरुधर एक्सप्रेस

19269 - पीबीआर एमएफपी एक्सप्रेस

15716 - गरीब नवाज एक्सप्रेस

जयपुर से अयोध्या सड़क रास्ता

जयपुर से अयोध्या की दूरी 706.4 किलोमीटर है। सड़क रास्ते से अयोध्या पहुंचने में आपको 12 से 13 घंटे का समय लगेगा। ट्रेन की तुलना में ये समय कम है। आप सरकारी या प्राइवेट बस सेवा का प्रयोग कर सकते हैं। उसके साथ ही आप अपने प्राइवेट वाहन ये या फिर कैब सेवा का भी प्रयोग कर अपने परिवार के साथ अयोध्या की यात्रा कर सकते हैं। जयपुर से अयोध्या जाने के लिए आपको बीकानेर - आगरा मार्ग और आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे का उपयोग करना होगा। बता दें जयपुर से आगरा, इटावा, कानपुर और लखनऊ होते हुए आप अयोध्या पहुंच सकते हैं।

हवाई यात्रा के माध्यम से पहुंचे अयोध्या

अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बना है। धीरे-धीरे अयोध्या एयरपोर्ट को देश के अन्य राज्यों/शहरों के साथ जोड़ा जा सकता है। हवाई यात्रा का खर्च आपको कुछ 4,300 तक का पड़ सकता है। फिलहाल जब तक जयपुर से अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तक हवाई जहाज की शुरुआत नहीं होती है, तब तक चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तक जा सकते हैं और फिर वहां से अयोध्या के लिए कैब सेवा लेकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited