Jaipur to Ayodhya Train: पिंक सिटी से अयोध्या जाने की ये सबसे अच्छी ट्रेन, पैसे और समय दोनों की होगी बचत

Jaipur to Ayodhya Train: अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम जी के दर्शन करने का अगर प्लान कर रहे हैं तो यहां देखें जयपुर से अयोध्या जाने वाली ट्रेन, बस और फ्लाइटों के बारे में..

जयपुर से अयोध्या जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

Jaipur to Ayodhya Train: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारी जोरों-शोरो से चल रही है। इस दौरान राम मंदिर जाने की इच्छा देश के हर व्यक्ति की है। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए और भारी भीड़ के कारण लोग भले की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न हो सके, लेकिन रामलला के दर्शन करने में पीछे नहीं रहने वाले हैं। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा होने के कुछ दिन के भीतर ही राम मंदिर श्रद्धालुओं के खुल जाएगा। भक्त प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए जा पाएंगे। ऐसे में अगर आप भी जयपुर में रहते हैं और अयोध्या रामलला के दर्शन करने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको बताएंगे जयपुर से अयोध्या जाने के सभी रूट के बारे में...

जयपुर से अयोध्या ट्रेन सेवा

जयपुर से अयोध्या जाने बहुत अधिक ट्रेनें नहीं है, लेकिन जयपुर से कई ऐसी ट्रेन है जो अयोध्या से होकर गुजरती है। ट्रेनों की संख्या की बात करें तो यहां 9-10 ट्रेनें हैं। बता दें कि जयपुर से अयोध्या जाने में 13 से 18 घंटे का समय लगता है। चलने वाली ये ट्रेनें साप्ताहिक ट्रेन हैं।

14854 - मरुधर एक्सप्रेस

19615 - कवि गुरु एक्स

19407 - आदि वाराणसी एक्स

15270 - जनसाधारण एक्स

19409 - अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस

End Of Feed