Jaipur Unique Shivling: ऐसा शिवलिंग जो सूर्य के हिसाब से दिशा में झुक जाता है, जानिए जयपुर के इस खास मंदिर के बारे में

Jaipur Culture: जयपुर अपने पर्यटन और ऐतहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है। जयपुर में अरावली के पहाड़ों के बीच एक अनूठा शिव मंदिर है। इसकी विशेषता है कि यह हर 6 महीने बाद सूर्य की दिशा की ओर झुक जाता है। मंदिर का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है। इस मंदिर को मालेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है।

जयपुर के सामोद का अनूठा शिवलिंग। (Photo Credit- Facebook)

मुख्य बातें
  1. अरावली पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित है शिव मंदिर
  2. विक्रम संवत 1101 काल का है मंदिर
  3. हर 6 महीने में सूर्य के हिसाब से शिवलिंग बदलता है दिशा

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कला-संस्कृति के साथ अपने अनोखे और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। बता दें कि ऐसा ही एक मंदिर जयपुर के पास अरावली पर्वत श्रृंखला के बीच बसे सामोद के महार कलां गांव में है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में एक अनूठा शिवलिंग है जो हर 6 माह में सूर्य के हिसाब से अपनी दिशा बदल लेता है। मंदिर में विराजमान शिवलिंग सूरज की दिशा के अनुरूप चलने लिए प्रसिद्ध है। इस ऐतिहासिक शिवलिंग का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है।

संबंधित खबरें

बता दें कि इस मंदिर को मालेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य हर साल छह महीने में उत्तरायण और दक्षिणायन दिशा की ओर बढ़ता है। उसी तरह यह शिवलिंग भी सूर्य की दिशा में झुकता रहता है। अपने इस चमत्कारिक गुण से यह देश का अनोखा शिव मंदिर है।

संबंधित खबरें

ऐतहासिक स्वयंभूलिंग विराजमान

संबंधित खबरें
End Of Feed