Jaipur Weather Update: रेगिस्तान में जमी बर्फ, राजस्थान के कई शहरों में टूटा सर्दी का रिकॉर्ड
Jaipur Weather Update: जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में पारे ने नीचे की ओर गोता लगाया है। आने वाले कई दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा व शीत लहर चलेगी। विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में जयपुर के निकट सीकर व मांउट आबू सहित 4 शहरों में पारा जमाव बिंदू की ओर चला गया है।
राजधानी जयपुर व आसपास के इलाके इस वक्त शिमला से भी सर्द
मुख्य बातें
- बर्फीली हवाओं के चलते कई शहरों में पारा जमाव बिंदू की ओर
- खेतों में फसलों और पेड़ - पौधों पर चढ़ी बर्फ की चादर
- जयपुर समेत आसपास के इलाके शिमला से भी सर्द
Jaipur Weather Update: राजधानी जयपुर में खून जमा देने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है। शहर के आसपास के इलाके इस वक्त शिमला से भी सर्द हैं। अब न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कड़ाके की ठंड के बीच होगा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, बीते दो दिनों से उत्तरी भारत की ओर से आ रही सर्द हवाओं के चलते जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में पारे ने नीचे की ओर गोता लगाया है। आने वाले कई दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा व शीत लहर चलेगी। विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में जयपुर के निकट सीकर व मांउट आबू सहित 4 शहरों में पारा जमाव बिंदू की ओर चला गया है। सीकर शहर का तो इस बार गत पांच साल का रिकॉर्ड टूटा है। रेगिस्तान की सोने सी चमक वाली धरती को बर्फ की सफेद चादर ने ढक दिया है। खेतों में फसलों व पेड़ पौधों पर बर्फ की परतें जम गई है। यहां तक की नलों से आने वाला पानी भी बर्फ बन गया है। गलन वाली सर्दी के दौर के शुरू होते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। सर्दी से बचाव के लिए लोग जगह- जगह अलाव तापते दिख रहे हैं। शाम होते ही शहर के बाजारों में कर्फ्यू जैसे हालात हो जाते हैं। संबंधित खबरें
ये शहर कड़ाके की ठंड की जद में
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आया है। सबसे अधिक गिरावट कोटा में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। वहीं अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, अलवर, पिलानी, गंगानगर, जैसलमेर, बूंदी में भी इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है। संबंधित खबरें
यहां जमी बर्फ की परतें
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के फतेहपुर, जोबनेर व माउंट आबू में सोमवार को तेज सर्दी के चलते फसलों और छोटे पौधों की पत्तियों पर बर्फ की परतें जमी दिखीं। फतेहपुर में तो सर्दी का असर इस कदर हावी हुआ है कि, खुले बर्तनों तक में रखा पानी जम गया। वहीं जोबनेर में खेतों में फसलों के अलावा उन्हें ढकने के लिए लगाए गए पॉलिथीन पर बर्फ की चादर जम गई। संबंधित खबरें
अब आगे क्या
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक ठंड की ये स्थिति अगले दो दिनों तक बनीं रहेगी व 28 दिसंबर के बाद मौसम में आए बदलाव के चलते लोगों को ठंड से निजात मिलने के आसार हैं। वहीं प्रदेश के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू व झुंझुनूं में कोहरा छंटेगा। निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, नए साल में जनवरी के फर्स्ट वीक में फिर से कोल्ड डे की कंडिशन बनेगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Times Now Digital author
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited