Jaipur Weather Update: रेगिस्तान में उफ्फ…ये प्रचंड ठंड, चूरू 0.5 डिग्री के साथ सबसे सर्द शहर, कई दिन और तड़पाएगी सर्दी

Jaipur Weather Update: बीते दो दिनों से उत्तरी भारत की ओर से आ रही सर्द हवाओं के चलते जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में पारे ने नीचे की ओर गोता लगाया है। जिसमें चूरू सर्वाधिक ठंडा शहर रहा है। इसके अलावा करौली, सीकर, नागौर व चितौड़गढ़ भी सर्द शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। लगातार बढ़ रही हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड के चलते रेगिस्तान के धोरों को बर्फ की सफेद चादर ने ढक दिया है।

जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में प्रचंड ठंड का दौर लगातार दो दिनों से जारी

मुख्य बातें
  • माइनस में पारे के साथ प्रदेश का चूरू रहा सबसे सर्द शहर
  • राजस्थान के कई शहर कड़ाके की ठंड की जद में
  • अब शीतलहर व पाला पड़ने की संभावना प्रबल

Jaipur Weather Update: राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में प्रचंड ठंड का दौर लगातार दो दिनों से जारी है। राजस्थान के कई इलाके इस वक्त शिमला से भी सर्द हैं। अब न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कड़ाके की ठंड के बीच होगा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, बीते दो दिनों से उत्तरी भारत की ओर से आ रही सर्द हवाओं के चलते जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में पारे ने नीचे की ओर गोता लगाया है। जिसमें चूरू 0.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक ठंडा शहर रहा है।

संबंधित खबरें

इसके अलावा पिलानी 1.9, बीकानेर 3.9, भीलवाड़ा 3.8, श्रीगंगानगर 4.8, करौली 4.2, सीकर 1.5, नागौर 2.8 व चितौड़गढ़ 5.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्द शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। लगातार बढ़ रही हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड के चलते रेगिस्तान के धोरों को बर्फ की सफेद चादर ने ढक दिया है। खेतों में फसलों व पेड़ पौधों पर बर्फ की परतें जम गई है। घरों में बर्तनों में बाहर रखे पानी पर भी बर्फ की मोटी परत जम गई है। गलन वाली सर्दी के दौर के शुरू होते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। सर्दी से बचाव के लिए लोग जगह- जगह अलाव तापते दिख रहे हैं। शाम होते ही शहर के बाजारों में कर्फ्यू जैसे हालात हो जाते हैं।

संबंधित खबरें

ये शहर है कड़ाके की ठंड की जद में

संबंधित खबरें
End Of Feed