Jaipur Weather Update: सर्दी के तेवर देखते हुए बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां, नए साल पर बरकरार रहेंगे कोहरे के तेवर

Jaipur Weather Update: उत्तरी भारत की ओर से आ रही बर्फानी हवाओं का रूख अब दूसरी ओर मुड़ने के चलते लगातर नीचे की ओर खिसक रहे पारे के पांव थम गए हैं। इस बार सर्दी कम पड़ने से अभी तक मावठ की बारिश नहीं हुई है। वहीं इसके 31 दिसंबर तक होने के भी कोई आसासन नजर नहीं आ रहे हैं। 29 दिसंबर से प्रदेश में तापमान ऊपर की ओर चढे़गा व कोहरे समेत सर्द हवाओं से निजात मिलेगी। शिक्षा विभाग ने विंटर वैकेशन की डेट बढ़ाकर अब 5 जनवरी तक अनिवार्य कर दी है।

Jaipur weather Update

राजस्थान के कई हिस्से अभी भी कोहरे की चपेट में (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • चूरू का सबसे सर्द शहरों में अभी भी शुमार
  • स्कूलों में विंटर वैकेशन अब 5 जनवरी तक
  • किसानों को मावठ के मोती बरसने का इंतजार

Jaipur Weather Update: राजधानी जयपुर में अब कड़ाके की ठंड का दौर नरम पड़ने लगा है। उत्तरी भारत की ओर से आ रही बर्फानी हवाओं का रूख अब दूसरी ओर मुड़ने के चलते लगातर नीचे की ओर खिसक रहे पारे के पांव थम गए हैं। अब राजधानी में नए साल का वेलकम हल्की सर्दी के साथ होगा। वहीं नए साल के जश्न को लेकर लोगों को प्रचंड ठंड डरा रही थी, मगर अब राहत मिलेगी। हालांकि अब सर्दी का रौद्र रूप अगले 24 घंटे तक ही रहेगा।

इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ सर्द हवाओं और कोहरे से निजात मिलने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। हालांकि प्रदेश के कई हिस्से अभी भी कोहरे की चपेट में हैं। वहीं राजस्थान के उत्तरी इलाकों में शीतलहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 दिसंबर से प्रदेश में तापमान ऊपर की ओर चढे़गा व कोहरे समेत सर्द हवाओं से निजात मिलेगी। इसके बाद नए साल में 4 जनवरी से कड़ाके की सर्दी एक बार फिर से लोगों को सताएगी।

इस बार दिसंबर रहेगा सूखा

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक इस बार सर्दी कम पड़ने से अभी तक मावठ की बारिश नहीं हुई है। वहीं इसके 31 दिसंबर तक होने के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। निदेशक शर्मा के मुताबिक साल 2016 में भी दिसंबर सूखा रहा था। इधर, रबी की फसलों की बुआई कर चुके किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। खेतों में गेंहू, चने, सरसों, जीरे, राई, मैथी, सौंफ व इस्बगोल की फसलें प्यासी हैं, अब इन्हें मावठ के मोती बरसने का इंतजार है।

शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक

जनवरी के फर्स्ट वीक में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना को देखते हुए शिक्षा विभाग ने विंटर वैकेशन की डेट बढ़ाकर अब 5 जनवरी तक अनिवार्य कर दी है। सर्दी की छुट्टियों को लेकर कई निजी स्कूलों की अभिभावकों की ओर से विभाग को मिल रही शिकायतों के बाद ये निर्णय किया गया है। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि, अगर कोई स्कूल शीतकालीन अवकाश के दौरान खुला मिलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सबसे कम तापमान की लिस्ट में ये शहर सबसे ऊपर

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम तापमान वाले प्रदेश के शहरों में चूरू 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ऊपर रहा है। इसके अलावा सीकर 1.5, पिलानी 1.9, नागौर 2.8, भीलवाड़ा 3.8 व बीकानेर का तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited