Jaipur Weather Update: सर्दी के तेवर देखते हुए बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां, नए साल पर बरकरार रहेंगे कोहरे के तेवर

Jaipur Weather Update: उत्तरी भारत की ओर से आ रही बर्फानी हवाओं का रूख अब दूसरी ओर मुड़ने के चलते लगातर नीचे की ओर खिसक रहे पारे के पांव थम गए हैं। इस बार सर्दी कम पड़ने से अभी तक मावठ की बारिश नहीं हुई है। वहीं इसके 31 दिसंबर तक होने के भी कोई आसासन नजर नहीं आ रहे हैं। 29 दिसंबर से प्रदेश में तापमान ऊपर की ओर चढे़गा व कोहरे समेत सर्द हवाओं से निजात मिलेगी। शिक्षा विभाग ने विंटर वैकेशन की डेट बढ़ाकर अब 5 जनवरी तक अनिवार्य कर दी है।

राजस्थान के कई हिस्से अभी भी कोहरे की चपेट में (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • चूरू का सबसे सर्द शहरों में अभी भी शुमार
  • स्कूलों में विंटर वैकेशन अब 5 जनवरी तक
  • किसानों को मावठ के मोती बरसने का इंतजार

Jaipur Weather Update: राजधानी जयपुर में अब कड़ाके की ठंड का दौर नरम पड़ने लगा है। उत्तरी भारत की ओर से आ रही बर्फानी हवाओं का रूख अब दूसरी ओर मुड़ने के चलते लगातर नीचे की ओर खिसक रहे पारे के पांव थम गए हैं। अब राजधानी में नए साल का वेलकम हल्की सर्दी के साथ होगा। वहीं नए साल के जश्न को लेकर लोगों को प्रचंड ठंड डरा रही थी, मगर अब राहत मिलेगी। हालांकि अब सर्दी का रौद्र रूप अगले 24 घंटे तक ही रहेगा।

संबंधित खबरें

इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ सर्द हवाओं और कोहरे से निजात मिलने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। हालांकि प्रदेश के कई हिस्से अभी भी कोहरे की चपेट में हैं। वहीं राजस्थान के उत्तरी इलाकों में शीतलहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 दिसंबर से प्रदेश में तापमान ऊपर की ओर चढे़गा व कोहरे समेत सर्द हवाओं से निजात मिलेगी। इसके बाद नए साल में 4 जनवरी से कड़ाके की सर्दी एक बार फिर से लोगों को सताएगी।

संबंधित खबरें

इस बार दिसंबर रहेगा सूखा

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक इस बार सर्दी कम पड़ने से अभी तक मावठ की बारिश नहीं हुई है। वहीं इसके 31 दिसंबर तक होने के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। निदेशक शर्मा के मुताबिक साल 2016 में भी दिसंबर सूखा रहा था। इधर, रबी की फसलों की बुआई कर चुके किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। खेतों में गेंहू, चने, सरसों, जीरे, राई, मैथी, सौंफ व इस्बगोल की फसलें प्यासी हैं, अब इन्हें मावठ के मोती बरसने का इंतजार है।

संबंधित खबरें
End Of Feed