Jaipur: राजस्थान का 'पुष्पा' कौन! इस शहर की जमीन में दबा मिला तीन करोड़ का तांबा

Jaipur: गुजरात के बड़ौदा की एक कंपनी के मैनेजर ने बीते 29 नवंबर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मैनेजर सुरेंद्र कुमार ने बताया था कि, उनकी कंपनी का चालक बीते 25 नवंबर को करीब 3 करोड़ की कीमत का तांबा लेकर फरीदाबाद के लिए कंपनी से निकला था। ट्रक चालक ने ट्रक को एक ढाबे पर खड़ा कर परिजनों से मिलने के लिए चला गया था, इसके बाद लौटा तो ट्रक गायब मिला। चोरों ने रातों-रात तांबे से भरे एक ट्रक को गायब कर दिया था।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में करोड़ों के चोरी किए गए तांबे को बरामद कर पुलिस रह गई दंग

मुख्य बातें
  • रातों रात गायब कर दिया था आरोपियों ने 36 टन कॉपर से भरा ट्रक
  • चुराए गए कॉपर की बाजार में कीमत 3 करोड़ बताई गई
  • आरोपियों ने एक गांव में 10 फीट गहरे गड्ढे में तांबा गाड़ दिया था

Jaipur: राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद के मांडल थाना इलाके में फिल्म पुष्पा की तर्ज पर करोड़ों के तांबे की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। बता दें कि, चोरों ने रातों-रात तांबे से भरे एक ट्रक को गायब कर दिया था। इसके बाद मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। पुलिस ने जांच की तो एक जमीन को लेकर शक गहराया।

संबंधित खबरें

इसके बाद जब मौके पर खुदाई करवाई गई तो जमीन से सैकड़ों क्विंटल वजन का तांबा मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी दंग रह गए। चोर इतने शातिर निकले की पुलिस के तांबा बरामद करने में पसीने छूट गए। 10 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को जमीन में गड़ा तांबा मिल पाया।

संबंधित खबरें

3 करोड़ का निकला कॉपरमांडल पुलिस के मुताबिक, गुजरात के बड़ौदा की एक कंपनी के मैनेजर ने बीते 29 नवंबर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मैनेजर सुरेंद्र कुमार ने बताया था कि, उनकी कंपनी का चालक बीते 25 नवंबर को करीब 3 करोड़ की कीमत का तांबा लेकर फरीदाबाद के लिए कंपनी से निकला था। ट्रक चालक ने बताया कि, वह ट्रक को मांडल थाना इलाके के शाहपुरा रोड स्थित एक ढाबे पर खड़ा कर परिजनों से मिलने के लिए चला गया था, इसके बाद लौटा तो ट्रक गायब मिला। पुलिस के मुताबिक, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच के दौरान स्थानीय संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने तांबा चोरी करने की वारदात को स्वीकार कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed