Jaipur: चालान से बचने के लिए भागी महिला, ट्रक ने कुचला, फिर हुआ ये

Jaipur: मृतका नीलम चौधरी (28) श्याम विहार, मानसरोवर में रहने वाली अपनी बहन अनिला चौधरी (32) से मिलने गई थी। वहां से दोनों बहनें डेढ साल की बच्ची सहित शादी के लिए शॉपिंग कर लौट रही थी। इसी दौरान ब्रेक लगाने से स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसके पीछे सवार नीलम चौधरी ट्रक के टायर के नीचे आ गई। हादसे में बच्ची की जान बच गई व अनिला को मामूली चोटें आई है।

जयपुर में एक्सीडेंट में महिला की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • डेढ साल की बच्ची के साथ शाॅपिंग कर लौट रही थी दोनों बहने
  • बिना हेलमेट पकड़े जाने के डर से स्कूटी के लगा दिए अचानक ब्रेक
  • एक महिला सड़क पर गिर गई, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया

Jaipur: राजधानी जयपुर में यातायात पुलिस के चालान काटने के भय से महिला ने स्कूटी में अचानक ब्रेक लगा दिए, इससे पीछे बैठी बहन उछल कर सड़क पर गिर गई। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया।

संबंधित खबरें

हादसे के दौरान स्कूटी सवार महिला की डेढ साल की बेटी भी उछल कर दूर जा गिरी जिससे वह बच गई। दुर्घटना में झुंझुनूं की रहने वाली नीलम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई।

संबंधित खबरें

शाॅपिंग कर लौट रही थींदुर्घटना थाने दक्षिण की एसआई राजकिरण के मुताबिक, मृतका नीलम चौधरी श्याम विहार, मानसरोवर में रहने वाली अपनी बहन अनिला चौधरी से मिलने गई थी। वहां से दोनों बहनें डेढ साल की बच्ची सहित शादी के लिए शॉपिंग कर लौट रही थी। इसी दौरान ब्रेक लगाने से स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसके पीछे सवार नीलम चौधरी ट्रक के टायर के नीचे आ गई। वहीं हादसे में बच्ची की जान बच गई व अनिला को मामूली चोटें आई है। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है। वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया व कागजों के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed