Kota Suicide: 24 घंटे में कोटा में आत्महत्या का दूसरा मामला, एक और छात्र ने खत्म की जिंदगी, फंदे से लटका मिला शव
Kota Suicide: कोटा में 24 घंटे के भीतर जेईई की परीक्षा की तैयारी करने आए एमपी के रहने वाले छात्र ने सुसाइड कर लिया है। छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पूछताछ की जा रही है।
24 घंटे में कोटा में आत्महत्या का दूसरा मामला
Kota Suicide: राजस्थान के कोटा जिला जेईई कोचिंग के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। इसे कोचिंग राजधानी के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन बीते कुछ सालों से कोटा में छात्रों की आत्महत्या का मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी छात्र के सुसाइड की खबर आती ही रहती है। साल को शुरू हुए अभी ज्यादा दिन भी नहीं हुए हैं कि कोटा में 24 घंटे के भीतर जेईई परिक्षा की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया है। कोट में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
24 घंटे के भीतर दूसरा सुसाइड
पुलिस ने मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के गुना निवासी अभिषेक के रूप में की है। अभिषेक पिछले साल मई से कोटा के एक कोचिंग सेंटर में जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह कोटा के विज्ञान नगर पुलिस थाने के अंतर्गत डकनिया इलाके में पेइंग गेस्ट (पीजी) के तौर पर एक कमरे में रहता था। विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश मीना ने बताया कि अभिषेक (20) ने अपने पीजी स्थित कमरे में कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें - Kota में असफलता से हारा एक और छात्र, खत्म कर ली जिंदगी
जानकारी के अनुसार, अभिषेक द्वारा परिजनों का फोन न उठाने पर हॉस्टल वार्डन से संपर्क किया गया। जब वह उसके कमरे पर गए तो रूम अंदर से लॉक था। लंबे समय तक आवाज देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो अन्य छात्रों ने मिलकर कमरे का गेट तोड़ा और अभिषेक के शव को फंदे से लटका पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त किया गया है।
हरियाणा से रहने वाले छात्र ने किया सुसाइड
एमपी के अभिषेक से पहले कोटा जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आईआईटी जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे हरियाणा के 19 वर्षीय छात्र नीरज ने भी आत्महत्या की थी। पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही एमपी गुना के रहने वाले अभिषेक ने अपने कमरे में सुसाइड किया। बता दें कि कोटा में साल 2025 का दूसरा आत्महत्या का मामला है। 2024 में करीब 19 छात्रों ने सुसाइड किया था तो वहीं 2023 में 29 बच्चों की आत्महत्या की खबर सामने आई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
दिल्ली के इस इलाके में लगेगा जाम! कई महीनों तक मिलेगा भारी ट्रैफिक; देखें एडवाइजरी
आज का मौसम, 09 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली एनसीआर, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
Delhi Weather Update: 5 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान, ऑरेंज अलर्ट जारी, इस दिन से मिलेगी ठंड से राहत
Bihar Aaj Ka Mausam: पटना समेत 12 जिलों में घना कोहरा, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट; जानें आज का मौसम
Weather Today: दिल्ली की सर्दी ने किया बुरा हाल, कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक, इस दिन होगी झमाझम बारिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited