Jaipur: जौहरी के घर नौकरानी ने किया हाथ साफ, बंधक बनाकर लूटे लाखों के गहने और नकद
जयपुर में एक जौहरी के घर नौकरानी ने अपनी बुजुर्ग मालकिन और दो अन्य नौकरों को बंधक अपना कर 7 लाख रुपये और लाखों की ज्वेलरी लूट लिए। नौकरानी को कुछ दिन पहले ही घर पर काम करने के लिए रखा गया था। सोमवार को आरोपी महिला ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और घर में मौजूद तीन लोगों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी टैक्सी पकड़कर फरार होते हुए भी दिखे हैं।
CCTV फुटेज में फरार होते दिखे आरोपी
Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां जौहरी की घरेलू नौकरानी ने बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब सात लाख रूपए की नकदी और लाखों की ज्वेलरी लूट ली। जिसके बाद टैक्सी के जरिए आरोपी फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कुछ दिन पहले ही काम पर रखी गई थी नौकरानी
यह घटना जेएलएन मार्ग स्थित देवी नगर के एबी 61 की है। जहां पीएम कोठारी निवास में रहने वाले बुजुर्ग महिला मंजू कोठारी ने कुछ दिन पहले ही एक सावित्री नाम की एक नेपाली महिला को घरेलू कामकाज के लिए रखा था। घर में बुजुर्ग महिला के साथ घरेलू कामकाज करने वाले नौकर दंपत्ती भी मौजूद थे। नेपाली नौकरानी ने सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे अपने अन्य साथियों को घर पर बुलाया। जिसके बाद घर में मौजूद तीनों लोगों के साथ मारपीट की और उनके हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।
3 घंटे तक आरोपियों ने घर को खंगाला
नौकरानी और उसके साथियों ने करीब 3 घंटे तक घर में रखी आलमारियों को खंगाला। जिसके बाद घर में रखा करीब सात लाख कैश और लाखों रुपयें की ज्वेलवरी पर अपना हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए। जब सुबह रोजाना की तरह ड्राइवर घर पर पहुंचा तो इस घटना के बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पाकर टीम के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में बदमाशों के बढ़े हौसले, व्यापारी की कार का शीशा तोड़ लूटे एक करोड़ के गहने, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
साक्ष्य जुटाने के लिए FSL टीम को बुलाया गया
पुलिस टीमों द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाली गई। जिसमें आरोपी टैक्सी के जरिए जाते हुए नजर आए हैं। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया और साक्ष्य जुटाए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें संभावित इलाकों में भेजी गई हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited