5G in Jaipur: राजस्थान के लोगों को मिली बड़ी सौगात, जयपुर सहित इन शहरों में लॉन्च हुई Jio की 5G सर्विस
5G in Rajasthan: पहले चरण के तहत इन बड़े शहरों में जियो के यूजर्स 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में अजमेर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भरतपुर और भीलवाड़ा शहर भी 5G सेवा से जुड़ेंगे।
राजस्थान में शुरू हुई 5 जी सेवा (प्रतीकात्मक फोटो)
5G in Jaipur:आज से राजस्थान में 5G मोबाइल तकनीकी का विधिवत शुभारंभ हो गया है। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज 5G मोबाइल तकनीकी की लॉन्चिग की। रिलायंस Jio द्वारा राजस्थान में 5G मोबाइल फोन सेवा लॉन्च की गई है। पहले चरण में आज से जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में यह सेवा शुरू की गई है। 5G सुविधा के लिए अधिकांश शहरों में बेस्ड टर्मिनल स्टेशन (BTS) तैयार है।संबंधित खबरें
इन शहरों को मिलेगा फायदा
रिलायंस ने हाल ही में राजसमंद के नाथद्वारा से 5जी सेवा शुरू की थी। वहीं, कंपनी ने 2023 से राजस्थान के प्रमुख शहरों में शुरू करने की घोषणा की थी। जयपुर उदयपुर व जोधपुर में 1387 टावर 5G तकनीकी से अपग्रेड किया गया है। दूसरे चरण में जिन प्रमुख शहरों में 5G मोबाइल सेवा शुरू होगी उनमें अजमेर, कोटा, अलवर, भरतपुर और भीलवाड़ा शहर शामिल हैं। प्रदेश में 6.34 करोड़ नेटयूजर्स 5G का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान में जियो के 2.41 करोड़, एयरटेल के 2.21 करोड़ और वोडाफोन-आईडिया के 1.09 करोड़ यूजर्स हैं।संबंधित खबरें
जियो का बयान
जियो कंपनी का 2023 के अंत तक प्रत्येक भारतीय शहरों और तहसीलों में अपनी 'ट्रू 5जी' सेवा को शुरू करने का लक्ष्य है। जियो ने मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में सर्विस लॉन्च करने के बाद शुक्रवार को ही एक बयान में कहा, 'मध्य प्रदेश में जियो की पेशकश ने इसके 'ट्रू 5जी' सेवा का विस्तार किया है। रिलायंस जियो राजधानी भोपाल और इंदौर समेत मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख बड़े शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने के साथ ही ऐसा करने वाला पहला और एकमात्र 5जी परिचालक बन गया है।' यह ग्वालियर, जबलपुर और लुधियाना में 5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र परिचालक है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited