5G in Jaipur: राजस्थान के लोगों को मिली बड़ी सौगात, जयपुर सहित इन शहरों में लॉन्च हुई Jio की 5G सर्विस

5G in Rajasthan: पहले चरण के तहत इन बड़े शहरों में जियो के यूजर्स 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में अजमेर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भरतपुर और भीलवाड़ा शहर भी 5G सेवा से जुड़ेंगे।

राजस्थान में शुरू हुई 5 जी सेवा (प्रतीकात्मक फोटो)

5G in Jaipur:आज से राजस्थान में 5G मोबाइल तकनीकी का विधिवत शुभारंभ हो गया है। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज 5G मोबाइल तकनीकी की लॉन्चिग की। रिलायंस Jio द्वारा राजस्थान में 5G मोबाइल फोन सेवा लॉन्च की गई है। पहले चरण में आज से जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में यह सेवा शुरू की गई है। 5G सुविधा के लिए अधिकांश शहरों में बेस्ड टर्मिनल स्टेशन (BTS) तैयार है।

संबंधित खबरें

इन शहरों को मिलेगा फायदा

रिलायंस ने हाल ही में राजसमंद के नाथद्वारा से 5जी सेवा शुरू की थी। वहीं, कंपनी ने 2023 से राजस्थान के प्रमुख शहरों में शुरू करने की घोषणा की थी। जयपुर उदयपुर व जोधपुर में 1387 टावर 5G तकनीकी से अपग्रेड किया गया है। दूसरे चरण में जिन प्रमुख शहरों में 5G मोबाइल सेवा शुरू होगी उनमें अजमेर, कोटा, अलवर, भरतपुर और भीलवाड़ा शहर शामिल हैं। प्रदेश में 6.34 करोड़ नेटयूजर्स 5G का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान में जियो के 2.41 करोड़, एयरटेल के 2.21 करोड़ और वोडाफोन-आईडिया के 1.09 करोड़ यूजर्स हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed