Jaipur News: बाल सुधार गृह से दीवार तोड़कर 20 किशोर फरार, धरपकड़ के लिए टीमें गठित

जयपुर के बाल सुधार गृह से 20 किशोर कैदी मंगलवार रात को फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने किशोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं। फरार किशोरों पर कई मामले दर्ज हैं।

जयपुर बाल सुधार गृह से 20 किशोर फरार।

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के एक बाल सुधार गृह से 20 किशोर कैदी के फरार होने की खबर सामने आई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि किशोरों के फरार होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

दीवार तोड़कर किशोर कैदी फरार

पुलिस ने बताया कि फरार किशोर कैदियों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही किशोरों को पकड़ लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात आठ बजे की है, जब जयपुर बाल सुधार गृह से 20 किशोर कैदी दीवार तोड़कर भाग गए थे। इन किशोर कैदियों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

जयपुर से 23 किशोर हुए थे फरार

बता दें कि जयपुर में इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। जयपुर में 12 फरवरी को ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के बाल सुधार गृह से 23 किशोर कैदी भाग गए थे। उन किशोर कैदियों के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म, हत्या की कोशिश, चोरी सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने बताया था कि फरार किशोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।

End Of Feed