Rajasthan: करौली में एक निजी बस से कार की जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत

R​ajasthan Road Accident: राजस्थान के करौली में निजी बस से कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित कैलादेवी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे और गंगापुर सिटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ।

करौली में भीषण हादसा

Rajasthan Accident News: राजस्थान के करौली में भीषण हादसा हो गया। मंगलवार रात को एक कार और निजी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल गए। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका अगला हिस्सा बस के नीचे फंस गया।। घटना की सूचना मिलते ही ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

गंगापुर सिटी की ओर जा रही थी कार

करौली के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित कैलादेवी मंदिर में दर्शन करने के बाद गंगापुर सिटी की ओर जा रहे थे तभी सलेमपुर-कुडगांव रोड पर यह हादसा हुआ। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नयन देशमुख (60), उनकी बहन प्रीति भट्ट (60), उनके बेटे खुश देशमुख (22), बेटी मनस्वी (25) और एक अन्य रिश्तेदार अनीता (55) के रूप में हुई है।

End Of Feed