Rajasthan: आगे बढ़ने से रोका तो आगरा-जयपुर हाईवे पर धरने पर बैठ गए किरोड़ी लाल मीणा, विधानसभा का घेराव करने हुए थे रवाना
Rajasthan Paper Leak : भाजपा के राज्यसभा सांसद शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। मीणा का आरोप है कि इस पेपर लीक के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े हैं। इसलिए इस केस की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी को करनी चाहिए।
विधानसभा का घेराव करने दौसा से निकले हैं भाजपा सांसद मीणा।
विधानसभा का घेराव करने पर अडिग हैं मीणा
संबंधित खबरें
पुलिस के अधिकारी मीणा को धरने समाप्त करने के लिए समझाते रहे लेकिन वह विधानसभा का घेराव करने के लिए अडिग हैं। मीणा के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद हैं। मीणा के धरने की वजह जयपुर-आगरा रोड पर जाम लग गया। दोनों तरफ ट्रैफिक में वाहन फंस गए। धरनास्थल पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी पहुंचे।
पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे
भाजपा के राज्यसभा सांसद शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। मीणा का आरोप है कि इस पेपर लीक के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े हैं। इसलिए इस केस की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी को करनी चाहिए। वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने मीणा की इस मांग का विरोध किया है। गहलोत का कहना है कि सीबीआई जांच से भर्तियां अटक जाएंगी और युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी। भाजपा नेता का कहना है कि राज्य में बाहर से आए लोगों को नौकरियां दी जा रही हैं जबकि यहां के मूल निवासियों को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। राजस्थान में यहां के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के अवसर कम हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को ठोस कानून बनाते हुए। इसे पूरी तरह बंद करना चाहिए।
लीक मामले में सीएमओ के अधिकारी शामिल
मीडिया से बातचीत में मीणा ने कहा, ‘मैं मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं। सरकार क्यों डरी हुई है। इसमें कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों की संलिप्तता है और सरकार उन्हें बचा रही है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री पहले ही आरोपों को खारिज कर चुके हैं कि पेपर लीक में कोई राजनेता या अधिकारी शामिल नहीं था। मीणा ने अपने समर्थकों के साथ दौसा से यह मार्च शुरू किया। पुलिस ने बताया कि दौसा-जयपुर सीमा पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
'राहुल गांधी आप डिरेल हो गए हैं...' कांग्रेस सांसद की हाथरस यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
Delhi Firing: दोस्तों संग आग सेक रहे बॉडी बिल्डर पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पटना में बढ़ा अपराधियों का तांडव, बदमाशों ने रंगदारी के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited